
कोयला तस्करी मामला: Mamata Banerjee के भतीजे और TMC सांसद Abhishek Banerjee के घर पहुंची CBI
West Bengal Polls 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोयला तस्करी मामले में बड़ा ऐक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee) के घर पहुंची.

West Bengal Polls 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोयला तस्करी मामले में बड़ा ऐक्शन लेते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी ( Abhishek Banerjee) के घर पहुंची. एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि CBI तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के परिवार के सदस्यों को नोटिस देने के लिए दक्षिण कोलकाता स्थित उनके आवास पहुंची थी. सीबीआई की टीम ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा बनर्जी को नोटिस दिया गया है.
Also Read:
- Lands For Jobs Case: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गिरफ्तारी से राहत, हाई कोर्ट ने समन रद्द करने की मांग खारिज की; CBI के सामने पेश होना होगा
- ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच हो सकती है मुलाकात, क्या कांग्रेस के बिना गठबंधन पर होगी चर्चा?
- CBI और ED की छापेमारी पर तेजस्वी यादव बोले- पहले शेर जैसे दहाड़ेंगे, फिर बोलेंगे म्याऊं
मालूम हो कि CBI ने इससे पहले कोयला के अवैध खनन और तस्करी के मामले में 19 फरवरी को बंगाल में 13 स्थानों पर छापेमारी की थी. इनमें कोयले के अवैध खनन में शामिल जयदेव मंडल और लंबे समय से फरार चल रहे कोयला माफिया अनूप माजी उर्फ लाला के ठिकाने भी शामिल थे. इस दौरान कोलकाता, पुरुलिया, पश्चिम बर्धमान और बांकुड़ा में तलाशी अभियान भी चलाया गया था.
BJP पर बोला हमला
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने एक रैली के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के नारे ‘दोहरे इंजन वाली सरकार’ (केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार) की शनिवार को आलोचना करते हुए कहा कि भगवा दल सार्वजनिक धन हड़पने के लिए यह व्यवस्था चाहता है. तृणमूल की युवा शाखा के अध्यक्ष और डायमंड हॉर्बर सीट से सांसद बनर्जी ने यह भी दावा किया कि यह नारा इस बात को भी साबित करता है कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पश्चिम बंगाल की मदद नहीं कर रही है, क्योंकि वह राज्य में सत्ता में नहीं है.
भाजपा नेता यह तर्क देते हुए ‘दोहरे इंजन वाली सरकार’ के नारे लगा रहे हैं कि संभवत: अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से पश्चिम बंगाल के विकास में तेजी आएगी, क्योंकि केंद्र में भी उसी की सरकार है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे बनर्जी ने उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के नगराकटा में एक रैली में कहा, ‘भाजपा कह रही है कि वह राज्य में दोहरे इंजन वाली सरकार चाहती है. वे राज्य में दोहरे इंजन वाली सरकार क्यों चाहते हैं? ताकि वे आमजन का धन लूट सकें और बच निकलें.’
बता दें कि पश्चिम बंगाल में हाल में विधानसभा चुनाव (Assembly Polls 2021) होने हैं. सभी पार्टियां जी जान से चुनाव प्रचार नें जुटी हुई हैं. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को एक बार फिर जीत दर्ज करने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यह भरोसा है कि बंगाल में पहली बार कमल खिलेगा. पश्चिम बंगाल चुनाव की कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संभाली हुई है. नड्डा कई बार बंगाल का दौरा भी कर चुके हैं.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें