Top Recommended Stories

बीरभूम हिंसा मामला: राज्यसभा में रो पड़ीं बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली, कहा- बंगाल में पैदा होना अपराध नहीं

रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में पैदा होना कोई अपराध नहीं है.

Published: March 25, 2022 5:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

बीरभूम हिंसा मामला: राज्यसभा में रो पड़ीं बीजेपी की सांसद रूपा गांगुली, कहा- बंगाल में पैदा होना अपराध नहीं

नई दिल्ली: भाजपा सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) राज्यसभा में बीरभूम हिंसा मामले को उठाते हुए रो पड़ीं. रूपा गांगुली ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में पैदा होना कोई अपराध नहीं है. इसे लेकर भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों के बीच नोक-झोंक हो गई जिसके कारण सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न् 11.55 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. उस दौरान ट्रेजरी बेंच से बंगाल के कई सांसद भी गांगुली के समर्थन में आए और उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. ‘शून्यकाल’ के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए गांगुली ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घटना को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं किए. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में राजनीतिक हत्याएं बढ़ रही हैं और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

Also Read:

इस पर तृणमूल सांसदों ने भाजपा सांसद की टिप्पणी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध करना शुरू कर दिया और सदन में अफरा-तफरी मच गई. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कुछ देर तक चलता रहा और उपसभापति हरिवंश ने सदन में आदेश देने की कोशिश की लेकिन ट्रेजरी और विपक्षी बेंच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहे.

उपसभापति ने व्यवस्था बहाल करने की कोशिश की और बार-बार सभी सदस्यों से सदन में शांति बनाए रखने को कहा. कुछ विपक्षी सांसद भी वेल में आ गए. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें