
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Birbhum Violence : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट (Rampurhat) के सरकारी गेस्ट हाउस में अस्थायी कैम्प ऑफिस खोला है. कलकत्ता हाईकोर्ट (Kolkata HC) के आदेश पर CBI ही बीरभूम हिंसा की जांच कर रही है.रामपुर हाट में गत 21 मार्च को अज्ञात लोगों ने कुछ घरों में आग जलाकर आठ लोगों की हत्या कर दी थी. स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुये CBI को इसके जांच के आदेश दिये थे. सीबीआई की टीम 25 मार्च को बीरभूम पहुंची और घटनास्थल से नमूने एकत्रित किये. एजेंसी ने मामले में 21 लोगों को आरोपी बनाया है.
बीरभूम ज़िले के सिकंदरपुर गांव में एक फुटबॉल मैदान के पास एक प्लास्टिक की थैली में पुलिस ने देसी बम बरामद किए. बम को डिफ्यूज करने के लिए CID की बम स्क्वायड टीम बुलाई गई.
West Bengal | Crude bombs were recovered by police earlier today in a plastic bag near a football ground in Sikandarpur village of Birbhum district. A bomb squad team of CID was called to defuse these bombs. pic.twitter.com/jmn7zePJrJ
— ANI (@ANI) March 27, 2022
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोपियों को शरण देने का आरोप लगाया है. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मामले को ढंकने का आरोप भी लगाया है. तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार किया है. सीबीआई को जांच की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद राज्य सरकार ने कहा कि वह मामले की निष्पक्ष जांच में एजेंसी की मदद करेगी.
गौरतलब है कि गत 21 मार्च तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं रामुपर हाट गांव के स्थानीय उपाध्यक्ष भादू शेख की मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद भड़की भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था. अगले दिन पुलिस ने महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों के जले शव बरामद किये थे.
INPUT- IANS से
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें States की और अन्य ताजा-तरीन खबरें