Top Recommended Stories

Cartoonist Narayan Debnath: बंगाली कॉमिक कैरेक्टर ‘बंतुल द ग्रेट’ के रचयिता और कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ का निधन

कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक कैरेक्टर ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता नारायण देबनाथ (Cartoonist Narayan Debnath) का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.

Updated: January 18, 2022 12:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Cartoonist, Cartoonist Narayan Debnath, Cartoonist Died
Cartoonist Narayan Debnath Dies: कार्टूनिस्ट नारायण देबनाथ फाइल, फोटो सोर्स- ट्विटर @trailsoftravel

Cartoonist Narayan Debnath Dies: कार्टूनिस्ट और बंगाली कॉमिक कैरेक्टर ‘बंतुल द ग्रेट’, ‘हांडा-भोंदा’ और ‘नोंते फोंते’ के रचयिता नारायण देबनाथ (Cartoonist Narayan Debnath) का मंगलवार की सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. देबनाथ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह 97 साल के थे. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि पद्म श्री से सम्मानित देबनाथ ने आज सुबह 10 बजकर करीब 15 मिनट पर आखिरी सांस ली. उन्हें 24 दिसंबर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर थे.

Also Read:

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है, सुखद यह रहा कि बीमारियों से मुकाबला करते हुए कार्टूनिस्ट ने इस पुरुस्कार को खुद ग्रहण किया था. राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय और गृह सचिव बी पी गोपालिका ने उन्हें अस्पताल में ही पदक और प्रमाणपत्र सौंपा था. देबनाथ को जनवरी 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 12:30 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 12:53 PM IST