Top Recommended Stories

हंसखली गैंगरेप मामले में तीन और लोग गिरफ्तार, सीबीआई की गिरफ्त में हैं पहले से चार लोग, नाबालिग पीड़िता की हो चुकी है मौत

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले में चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. बता दें कि इस मामले में गैंगरेप के बाद नाबालिग पीड़िता की मौत हो गई थी.

Published: April 25, 2022 8:53 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

Model gangraped in lodge
Model gangraped in lodge

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में नाबालिग से गैंगरेप और मौत के मामले में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला नादिया जिले के हंसखली का है. जहां एक नाबालिग से कुछ लोगों ने ब्लात्कार किया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. गौरतलब है कि इस मामले में मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता का बेटा है.

Also Read:

मालूम हो कि जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो इसे सीबीआई के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद सीबीआई ने मामले की जांच की. सीबीआई के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नादिया जिले के हंसखली में 14 वर्षीय लड़की के कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान घटना में उनकी संलिप्तता स्पष्ट होने पर गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि सीबीआई ने इस मामले में पहले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जबकि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर जांच अपने हाथ में लेने के बाद राज्य पुलिस ने दो और लोगों को हिरासत में लिया था. मालूम हो कि चार अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के घर में जन्मदिन की पार्टी में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद कक्षा नौ की छात्रा की मौत हो गई थी. इस मामले का मुख्य आरोपी तृणमूल के एक स्थानीय नेता का बेटा है.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 25, 2022 8:53 PM IST