
West Bengal में कोविड-19 RTPCR टेस्ट का रेट घटा, लगभग आधे रुपए देने होंगे
पश्चिम बंगाल में (West Bengal) में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट आरटीपीसीआर (RTPCR) के रेट में बड़ी कटौती की गई है

Covid-19 RTPCR tests : पश्चिम बंगाल में (West Bengal) में कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट आरटीपीसीआर (RTPCR) के रेट में बड़ी कटौती की गई है. वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट रेग्युलेटरी अथॉरिटी कमीशन ने इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है.
Also Read:
- दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, कहा- स्थिति से निपटने के लिए तैयार है सरकार
- Coronavirus Update: दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जानें कहां कितने नए केस आए सामने
- पूजा भट्ट के बाद कोरोना की चपेट में आए राज कुंद्रा, यूजर्स ने कहा- 'इतनी सेफ्टी के बाद भी हुए पॉजिटिव'
बता दें कि 2019 से जारी कोरोना महामारी के समय से यह दर लागू की गई थी, जिसके लिए आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट के लिए 950 रुपए फीस तय की गई थी.
नए आदेश के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट की फीस 500 रुपए प्रति यूनिट चार्ज की जाएगी. वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट रेग्युलेटरी अथॉरिटी कमीशन ने कहा है कि आरअीपीसीआर टेस्ट की कीमत कम करने के पीछे जनता के हित को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,608 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले सामने आए मामलों से 1,361 कम थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 36 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 20,481 पर पहुंच गई. राज्य में अभी कोविड के 55,725 मरीज उपचाराधीन हैं और संक्रमण की दर 9.02 है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 3,608 नए केस, सक्रिय मरीज 55,725