
Farm Laws 2020 के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी ममता बनर्जी की सरकार, इन 5 राज्यों में हो चुका है ऐसा
विधानसभा के पहले सत्र में बंगाल में विपक्षी दल कांग्रेस और वाम दल इस प्रस्ताव को नियम 185 के तहत लाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस विषय पर चर्चा की होनी चाहिए.

कलकता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र में आज कृषि कानूनों (Farm Laws 202) के खिलाफ प्रस्ताव लाने वाली है. हालांकि ममता बनर्जी इस दौरान वाम और कांग्रेस नेताओं को भी विधानसभा में साथ लाना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वाम-कांग्रेस पार्टी ने इस प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया. उनका कहना है कि समिति की बैठक में इस बाबत चर्चा नहीं की गई है. बता दें कि भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी द्वारा लाए जा रहे प्रस्ताव का विरोध करेगी.
Also Read:
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरू किया TMC का नया अभियान ‘दिदीर सुरक्षा कवच’
- Vande Bharat Express: हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए कितना है किराया
- देश को सात-सात प्रधानमंत्री देने वाली 135 साल पुरानी कांग्रेस, 70 बार टूट चुकी है, जानिए पूरा इतिहास-Explainer
विधानसभा के पहले सत्र में बंगाल में विपक्षी दल कांग्रेस और वाम दल इस प्रस्ताव को नियम 185 के तहत लाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस विषय पर चर्चा की होनी चाहिए. यही नहीं विपक्षी पार्टियां ममता सरकार द्वारा साल 2014 में लाए गए कृषि कानून को भी रद्द करने की मांग की है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, केरल और दिल्ली सरकार प्रस्ताव पारित कर चुकी है. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 2 महीने से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि 26 जनवरी के दिन प्रदर्शन के नाम पर हुई हिंसा के बाद इस प्रदर्शन से कई किसान संगठन खुद को अलग कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें