Top Recommended Stories

खेतों में पानी देने गया था किसान, पीछे ने हाथी ने हमला किया, कुचलकर मार डाला

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक किसान को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. जानकारी के मुताबिक खेतों में पानी देने के लिए गया था.

Published: April 29, 2022 10:31 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

The number of cartridges found on the scene indicated it was a group of people who shot at the patrons, said Gauteng province police commissioner Lt. Gen. Elias Mawela.
The number of cartridges found on the scene indicated it was a group of people who shot at the patrons, said Gauteng province police commissioner Lt. Gen. Elias Mawela.

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में शुक्रवार को एक किसान को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक बड़जोरा के बारो मंचर निवासी तिलक सरकार सुबह मूंगफली की अपनी फसल को पानी देने के लिए खेत में गए थे. पुलिस ने बताया कि उसी समय जंगली हाथी ने तिलक सरकार पर पीछे से हमला किया और उसे कुचल दिया. कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर तिलक सरकार के पड़ोसी जाग गए, और उन्होंने उसे खून से लथपथ पाया. इसके बाद वे उसे बड़जोरा के एक अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read:

बड़जोरा रेंज के एक वन अधिकारी ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. हाथी संभवतः दामोदर नदी पार करने के बाद पश्चिम बर्धमान जिले से भोजन की तलाश में क्षेत्र में आया था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद हाथी संभवत: कंक्षा की ओर चला गया. पीड़ित परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 29, 2022 10:31 PM IST