
Padma Awards: बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण ठुकराया, कहा- 'मुझे इस सम्मान के बारे में किसी ने नहीं बताया'
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) ने मंगलवार को पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार कर दिया

Buddhadeb Bhattacharjee, Padma Bhushan, Padma Bhushan award, कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former West Bengal CM) और माकपा के वरिष्ठ नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) ने मंगलवार को पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार कर दिया. उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं पद्म भूषण सम्मान के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे किसी ने इसके बारे में नहीं बताया. अगर मुझे पद्म भूषण सम्मान दिया गया है तो मैं इसे अस्वीकार कर रहा हूं.”
Also Read:
- Rajasthan News: BJP प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने संभाला कार्यभार, कार्यकर्ताओं से बोले, कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें
- West Bengal News: कोलकाता में यौन उत्पीड़न के बाद लड़की का मर्डर, लोगों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़-आगजनी की
- हाथियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीणों ने निकाला अनोखा तरीका, फिर जो हुआ चमत्कार ही कहेंगे
#UPDATE | In a statement, former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee says he will not accept the Padma Bhushan award https://t.co/YiEYyxTNGH
— ANI (@ANI) January 25, 2022
माकपा सूत्रों के अनुसार यह भट्टाचार्य के साथ ही पार्टी का भी फैसला है.
वहीं, सरकारी सूत्रों ने न्यूज एएनआई से कहा, पुरस्कार से इनकार करने के परिवार के निर्णय के बारे में केंद्र सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई. पुरस्कारों की घोषणा शाम को ही हुई. यह संभवतः एक राजनीतिक सोच थी.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य द्वारा पद्म भूषण पुरस्कार लेने से मना करने पर, सरकारी सूत्रों का कहना है, “परिवार को सुबह एक वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारी ने उन्हें सम्मान देने के सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया था. उनकी पत्नी ने अधिकारी से बात की थी.
पुरस्कार लेने से इनकार करने के परिवार के निर्णय के बारे में केंद्र सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गई: ANI से सरकारी सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2022
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिवंगत कल्याण सिंह और हाल ही में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई. वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गई.
बता दें कि कल्याण सिंह और जनरल विपिन रावत को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण दिया गया और उनके साथ ही ‘किराना घराने’ की भारतीय शास्त्रीय गायिका 88 वर्षीय प्रभा अत्रे और हिंदू धार्मिक पुस्तकों का प्रकाशन करने वाले गीता प्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया.
अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने इस घटना के बाद इस्तीफा दे दिया था जबकि केंद्र सरकार ने भी प्रदेश की तत्कालीन भाजपा सरकार को बर्खास्त कर दिया था। सिंह का पिछले वर्ष निधन हो गया था.
इस बार देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के लिए किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई. इससे पहले 2019 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाज सुधारक नानाजी देशमुख और प्रख्यात गायक भूपेन हजारिका को ‘भारत रत्न’ दिया गया था.
कोविड-19 रोधी टीका ‘कोविशील्ड’ विकसित करने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला और स्वदेशी कोरोना वायरस टीके ‘कोवैक्सिन’ का उत्पादन करने वाली कंपनी भारत बायोटेक के कृष्णा इल्ला और सुचित्रा इल्ला को भी पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, टाटा ग्रुप के अध्यक्ष नटराजन चंद्रशेखरन को देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण दिया गया. दिवंगत पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा, अभिनेता विक्टर बनर्जी और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भट्टाचार्य, अमेरिका स्थित पाक कला विशेषज्ञ मधुर जाफरी, पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया, गुजरात के धार्मिक शिक्षक स्वामी सच्चिदानंद 17 पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और गायक सोनू निगम को पद्म श्री से सम्मानित किया गया.
गृह मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति ने इस वर्ष दो दोहरे मामलों सहित 128 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने की मंजूरी दी. दोहरे मामले में, पुरस्कार की गणना एक के रूप में की जाती है. इस सूची में चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं। पुरस्कार पाने वालों में 34 महिलाएं हैं . पुरस्कार पाने वालों में कई “गुमनाम नायक” शामिल हैं जो विभिन्न तरीकों से समाज में योगदान दे रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार 2014 से ऐसे कई “गुमनाम नायकों” को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर रही है. पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री में प्रदान किए जाते हैं. पुरस्कार विभिन्न विषयों या गतिविधियों के क्षेत्रों, जैसे- कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामले, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल, सिविल सेवा, आदि- में योगदान के लिए दिए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें