Top Recommended Stories

बंगाल की सीएम Mamata Banerjee ने राज्यपाल Jagdeep Dhankhar को Twitter पर किया ब्लॉक, जानें वजह

Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर उनकी सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नियमित पोस्ट से 'परेशान' होकर उन्हें ट्विटर (Twitter) पर 'ब्लॉक' कर दिया है.

Published: January 31, 2022 6:30 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Mamata Banerjee Jagdeep Dhankhar

Bengal News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग मंच पर उनकी सरकार के खिलाफ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नियमित पोस्ट से ‘परेशान’ होकर उन्हें ट्विटर (Twitter) पर ‘ब्लॉक’ कर दिया है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कई बार मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को धमकाया है. बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कई बार पत्र लिखकर धनखड़ को हटाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.’

Also Read:

पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ ने एक दिन पहले कहा था कि राज्‍य ‘लोकतंत्र के लिए गैस चेंबर बन गया है. ममता ने कहा, ‘मैं इसके लिए, पहले से ही माफी मांगती हूं. वह (जगदीप धनखड़) लगभग हर दिन कुछ न कुछ ट्वीट कर मुझे या मेरे अधिकारियों के खिलाफ कमेंट करते हैं. वे असंवैधानिक और अनैतिक बातें कहते हैं. वे निर्देश और सलाह देते हैं, चुनी हुई सरकार मानो बंधुआ मजदूर बनकर रह गई है, इसलिए मैंने उन्‍हें अपने ट्विटर अकाउंट से ब्‍लॉक कर दिया है.’

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 6:30 PM IST