Top Recommended Stories

भतीजे के घर पहुंचीं Mamata Banerjee, अभिषेक बनर्जी की पत्‍नी Rujira से CBI की पूछताछ जारी

West Bengal की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)आज मंगलवार को भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की पत्‍नी Rujira से CBI की टीम पूछताछ करने पहुंची हैं

Published: February 23, 2021 12:05 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

भतीजे के घर पहुंचीं Mamata Banerjee, अभिषेक बनर्जी की पत्‍नी Rujira से CBI की पूछताछ जारी
सीएम ममता बनर्जी मंगलवार को कोलकाता में भतीजे के न‍िवास पहुंची हैं, जहां सीबीआई अभ‍िषेक की पत्‍नी रुज‍िरा से पूछताछ करने वाली है.

Mamata Banerjee, TMC, Abhishek Banerjee, Rujira, CBI, coal scam case, NEWS: पश्चिम बंगाल (West Bengal)की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)आज मंगलवार को भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के घर पहुंची . वहीं सीबीआई की टीम उनके भतीजे अभिषेक की पत्‍नी रुजिरा (Rujira) पूछताछ के लिए पहुंची है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से कोल घोटाले से संब‍ंधित मामले में पूछताछ पूछताछ कर रही है.

Also Read:

सीबीआई की टीम के वहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे व तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची. ममता यहां केवल 10 मिनट ही रुकी थीं.

मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में भतीजे अभिषेक के घर पहुंचीं हैं और उन्‍होंने रुजिरा से बातचीत की है.

बता दें कि सोमवार को टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी अपना एक दल मंगलवार को उनके घर पर भेजे. सीबीआई ने रविवार को जांच में शामिल होने के लिए रुजिरा को समन भेजा था.

सीबीआई की एक टीम पूछताछ के लिए सोमवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची थी, अभिषेक टीएमसी की युवा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं.

सीबीआई की एक टीम रविवार को रुजिरा को कोयला चोरी मामले की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस देने कोलकाता स्थित घर गई थी. रुजिरा घर पर मौजूद नहीं थीं. रुजिरा ने सोमवार को समन का जवाब देते हुए सीबीआई से मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच अपने आवास पर आने को कहा. उन्होंने सीबीआई को लिखे एक पत्र में कहा, ” हालाकि मैं इस कारण से अनभिज्ञ हूं कि मुझे पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है या जांच का विषय क्या है, आप अपनी सुविधानुसार कल 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दोपहर तीन बजे के बीच मेरे आवास पर आ सकते हैं.” उन्होंने कहा था, ”आप कब आएंगे कृपया इसकी जानकारी मुझे दे दें.”

उधर, सीबीआई की दो महिला अधिकारी पूछताछ के लिए सोमवार को रूजिरा की बहन मेनका गंभीर के कोलकाता स्थित आवास पहुंची और उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की
थी. उन्होंने बताया कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने उनके वित्तीय लेन-देन की जानकारी हासिल की.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता के रिश्तेदारों से एजेंसी पूछताछ कर रही है. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने गत नवंबर में चोरी रैकेट के कथित सरगना मांझी उर्फ लाला, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) के महाप्रबंधकों-अमित कुमार धर (तत्कालीन कुनुस्तोरिया क्षेत्र और अब पांडवेश्वर क्षेत्र) तथा जयेश चंद्र राय (काजोर क्षेत्र) , ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, क्षेत्र सुरक्षा निरीक्षक, कुनुस्तोरिया, धनंजय राय और एसएसआई एवं काजोर क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. आरोप है कि मांझी उर्फ लाला कुनुस्तोरिया और काजोर क्षेत्रों में ईसीएल की पट्टे पर दी गईं खदानों से कोयले के अवैध खनन और चोरी में लिप्त हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 23, 2021 12:05 PM IST