Top Recommended Stories

अभिषेक बनर्जी के ‘फांसी पर चढ़ने’ वाले बयान पर विजयवर्गीय का तंज, कहा- रस्सी तैयार करके रखो

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि तोलेबाजी (वसूली) के दोषी पाए जाने पर सार्वजनिक रूप से उन्हें फांसी के फंदे पर चढ़ा दें.

Updated: January 8, 2021 2:47 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Bageshwar Dham Controversy Kailash Vijayvargiya came in support of Dhirendra Shastri said why don't you raise questions on the dargah

कोलकाता: बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज है. तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच तना-तनी साफ देखी जा सकती है. राज्‍य सरकार तृणमूल कांग्रेस के सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं को चुनौती दी कि तोलेबाजी (वसूली) के दोषी पाए जाने पर सार्वजनिक रूप से उन्हें फांसी के फंदे पर चढ़ा दें और कोई भी गलत काम करते हुए पाए जाते हैं तो वह मौत को गले लगाना पसंद करेंगे.

Also Read:

इधर, उनके बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब में तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि रस्सी तैयार करके रखो. उन्होंने कहा कि गो व कोयला तस्करी मामले में फरार चल रहे तृणमूल नेता विनय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद कितने रुपये तोलेबाजी में कमाए हैं, सब सामने आ जाएगा. बता दें कि सीबीआई कोयला व गो तस्करी के आरोप में युवा तृणमूल के महासचिव विनय मिश्रा को तलाश रही है.

हाल में आयकर विभाग सहित कई एजेंसियों ने उनके घरों पर छापेमारी भी की थी. वह कथित रूप से अभिषेक बनर्जी के काफी करीबी माने जाते हैं. विजयवर्गीय ने अभिषेक के बयान पर कहा कि भावुक दांव नहीं चलेगा. जिस दिन विनय मिश्रा की गिरफ्तारी होगी, उसी दिन पता लग जाएगा कि कितने करोड़ रुपये तोलाबाजी में अभिषेक ने कमाया है?

फांसी पर चढ़ने के बयान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि रस्सी तैयार करके रखो. भाजपा महासचिव ने आगे कहा कि जिस तरीके से गाय माफिया, बालू माफिया, कोयला माफिया, सिंडिकेट राज का पैसा कथित तौर पर अभिषेक के पास पहुंचा है उनके प्रमाण सामने आ जाएंगे. इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता देखेगी कि ‘मां, माटी, मानुष’ के नाम पर प्रदेश की जनता को ‘भाइपो’ ने ममता जी की आड़ में कितना चूना लगाया है ?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें राज्य समाचार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 8, 2021 2:47 PM IST

Updated Date: January 8, 2021 2:47 PM IST