Top Recommended Stories

Petrol Diesel Price: इस राज्य में एक रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या होगी नई कीमत

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के बीच पश्चिम बंगाल में इसकी कीमत में एक रुपये की कटौती की गई है

Published: February 21, 2021 5:43 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Petrol Diesel Price:
(Symbolic Image)

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों के बीच पश्चिम बंगाल में इसकी कीमत में एक रुपये की कटौती की गई है. ममता बनर्जी सरकार ने रविवार को पेट्रोल और डीजल पर कर में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की जो कि मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि इस कदम से लोगों को ईंधन की कीमतों में वृद्धि से कुछ राहत मिलेगी.

Also Read:

मित्रा ने कहा, ‘केंद्र पेट्रोल से कर के तौर पर 32.90 रुपये प्रति लीटर कमाता है, जबकि राज्य को केवल 18.46 रुपये मिलते हैं. डीजल के मामले में, केंद्र सरकार की कमाई 31.80 रुपये प्रति लीटर है जबकि राज्य के लिए 12.77 रुपये है.’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र ने उपकर लगाया है ताकि राज्यों को उनका हिस्सा नहीं देना पड़े, यह ‘संघवाद की विशेषताओं के खिलाफ’ है. मित्रा ने एक सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार को योजना आयोग को फिर से लाना चाहिए.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 21, 2021 5:43 PM IST