
कोलकाता में CNIC के उद्घाटन पर बोले PM मोदी, सिर्फ 5 दिनों में 1.5 करोड़ बच्चों को लगाई वैक्सीन; खास बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNIC) के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता में चित्तरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट (CNIC) के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी साथ नजर आईं. इस परिसर का निर्माण 530 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसमें केंद्र सरकार ने करीब 400 करोड़ रुपये दिए हैं जबकि शेष राशि पश्चिम बंगाल सरकार ने खर्च की. PMO के अनुसार संस्थान के दूसरे परिसर का निर्माण देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
Also Read:
- VIDEO: बोले महाराष्ट्र के सीएम शिंदे-मैं तो पीएम मोदी का ही आदमी हूं, लक्समबर्ग के पीएम भी हैं मोदी भक्त...
- पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, 10800 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन; किसानों को लेकर कही ये बात
- PM मोदी ने दी BJP कार्यकर्ताओं को फिल्मों पर टिप्पणी से बचने की नसीहत, जानें क्या बोले नरोत्तम मिश्रा
PM मोदी के संबोधन की खास बातें:
- CNCI पर कैंसर मरीजों का भारी बोझ था और पिछले कुछ समय से इसके विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही थी, सीएनसीआई के नये परिसर के बन जाने से उसपर पड़ने वाला बोझ कम होगा. उद्घाटन से पहले पीएमओ ने कहा कि यह परिसर कैंसर अनुसंधान के एक अत्याधुनिक केंद्र के रूप में भी काम करेगा.
- अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर नागरिक तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के राष्ट्रीय संकल्पों को मजबूत करते हुए आज हमने एक और कदम बढ़ाया है. चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का ये दूसरा कैंपस पश्चिम बंगाल के अनेकों नागरिकों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है.
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही देश ने एक और महत्वपूर्ण पड़ाव को पार किया है. साल की शुरुआत देश ने 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण से की थी. आज साल के पहले महीने के पहले हफ्ते में भारत 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम भी हासिल कर रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 90 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन की एक डोज़ लग चुकी है. सिर्फ 5 दिन के भीतर ही डेढ़ करोड़ से ज्यादा बच्चों को भी वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. ये उपलब्धि पूरे देश की है, हर सरकार की है.
- उन्होंने कहा कि 150 करोड़ वैक्सीन डोज वो भी एक साल से कम समय में, ये आंकड़ों के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या है. दुनिया के अधिकतर देशों के लिए ये आश्चर्य से कम नहीं. भारत के लिए ये नई इच्छा शक्ति का प्रतीक है, जो असंभव को संभव करने के लिए कुछ भी कर गुजरने का हौसला रखती है.
- पीएम के अनुसार सरकार द्वारा अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन की करीब-करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया कराई जा चुकी है. बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं. 49 PSA नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है.
- प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीते सालों में कैंसर के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कीमत में काफी कमी की गई है. पश्चिम बंगाल सहित देशभर में जो 8,000 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किये गए हैं, उनमें बहुत सस्ते दाम पर दवाइयां और सर्जिकल सामान दिए जा रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आज Affordable और Inclusive Healthcare के मामले में एक ग्लोबल बेंचमार्क बन रही है. PM-JAY के तहत देशभर में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज, अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं.
- प्रधानमंत्री के अनुसार साल 2014 तक देश में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटों की संख्या 90,000 के आसपास थी. पिछले 7 सालों में इनमें 60,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं. साल 2014 में हमारे यहां सिर्फ 6 एम्स होते थे. आज देश 22 एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें