Top Recommended Stories

अगले 15 दिनों में बढ़ेंगी माओवादी गतिविधियां, पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल समेत चार राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है. जिसमें उनसे आगामी 15 दिनों में सतर्क रहने को कहा गया है. अलर्ट में आगामी दिनों में माओवादी गतिविधियों के बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Published: April 27, 2022 12:07 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

Home Ministry

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अगले 15 दिनों में चार राज्यों में माओवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी की आशंका जताई है. इसके चलते गृह मंत्रालय ने संबंधित राज्यों को अलर्ट भी जारी किया है. इन राज्यों में पश्चिम बंगाल और उससे जुड़े तीन राज्य -बिहार, झारखंड तथा ओडिशा शामिल हैं. मंत्रालय ने इन राज्यों की पुलिस को अगले पखवाड़े के दौरान क्षेत्र में माओवादी गतिविधियां बढ़ने के प्रति आगाह किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Also Read:

पूर्वी जोनल परिषद की स्थायी समिति की यहां सचिवालय में बैठक हुई. बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुफिया सूचना का हवाला देते हुए माओवादी गतिविधियों में अचानक वृद्धि की आशंका जताई है. इन चारों राज्यों की पुलिस को इस बारे में सतर्क किया गया है. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा की पुलिस को अगले 15 दिनों के लिए संभावित माओवादी हमले के प्रति उच्च सतर्कता बरतने को कहा गया है. इस संबंध में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त हुई है.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 12:07 AM IST