
नेताजी की जयंती पर बंगाल में हंगामा, माल्यार्पण को लेकर भिड़े TMC-BJP कार्यकर्ता; धक्का मुक्की के बाद हुई फायरिंग
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) पर कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के बाद रविवार को कोलकाता के पास भाटपारा में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई.

बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह (BJP MP Arjun Singh) पर कथित तौर पर पत्थर फेंके जाने के बाद रविवार को कोलकाता के पास भाटपारा में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने बताया कि सांसद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (125th birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose) के उपलक्ष्य में रखे गए एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे जब यह घटना हुई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि हालात बिगड़ता देख अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग की, वहीं दूसरा पक्ष भी पीछे हटने को तैयार नहीं था.
Also Read:
- बंगाल में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, पथराव में कार का शीशा भी टूटा; TMC समर्थकों पर आरोप
- महज 24 साल की उम्र में ही Koushik Mridha ने सैंकड़ों युवाओं को दिए रोजगार के अवसर, ये है सफलता की कुंजी
- Hathi Ka Hamla: परीक्षा केंद्र जा रहे लड़के की हाथी के हमले में मौत, सीएम ने जताया दुख
#WATCH | Scuffle broke out between TMC and BJP supporters during an event on the 125th birth anniversary of Netaji #SubhasChandraBose, in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/kRr6dIJWtl
— ANI (@ANI) January 23, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी टीएमसी कार्यकर्ताओं में उस वक्त झड़प शुरू हुई जब अर्जुन सिंह माल्यार्पण करने पहुंचे. सिंह के पहुंचते ही बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी शुरू हो गई, देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई.
उन्होंने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले में सियासी घमासान के के बीच हुई झड़पों में पुलिस के एक वाहन समेत दो कार क्षतिग्रस्त हुईं. पुलिस सह-आयुक्त ध्रुव ज्योति डे ने कहा कि भाजपा सांसद को निकालकर उनके आवास पर सुरक्षित पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस का एक बड़ा दस्ता मौके पर तैनात था.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को, पास के पनीहाटी इलाके में बीटी रोड पर टीएमसी पार्टी कार्यालय में बम फेंके गए थे. उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें