
ममता बनर्जी का बड़ा बयान, बोलीं- भारत जैसे बड़े देश के लिए हों 4 राष्ट्रीय राजधानी
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता को वैकल्पिक राष्ट्रीय राजधानी बनाया जाना चाहिए.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता को वैकल्पिक राष्ट्रीय राजधानी बनाया जाना चाहिए.
Also Read:
- सैन फ्रांसिस्को दूतावास पर हमला करने वाले खालिस्तानियों को राष्ट्रवादियों ने दिया जवाब, निकाली तिरंगा रैली, वंदे मातरम् के नारे लगाए
- हाथियों के हमले से बचने के लिए ग्रामीणों ने निकाला अनोखा तरीका, फिर जो हुआ चमत्कार ही कहेंगे
- ममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचेंगी, श्रद्धालुओं के लिए 4 घंटे बंद रहेगा
इससे पहले प श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को यहां एक भव्य जुलूस की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक और बयान देते हुए कहा की संसद के चारों सत्र को देश के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाना चाहिए.
‘देशनायक’ सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि नेताजी एक सच्चे नायक थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास रखते थे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “हम देश नायक दिवस दिबस के तौर पर इस दिन को मना रहे हैं. वह लोगों की अखंडता पर यकीन रखते थे.”
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य भर में एक कमेटी का गठन किया है ताकि 23 जनवरी, 2022 तक इस दिन का जश्न मनाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा, “राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा. नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें