तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व ब्‍यूरोक्रेट जवाहर सरकार को राज्यसभा के लिए नामित किया

जवाहर सरकार 42 साल तक सिविल सेवा के अधिकारी के रूप में रहे हैं और उन्‍होंने भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव और प्रसार भारती के सीईओ के तौर पर काम किया है

Published: July 24, 2021 3:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Trinamool Congress, bureaucrat, IAS, Rajya Sabha
टीएमसी ने पूर्व आईएएस अध‍िकारी जवाहर सरकार को राज्‍यसभा के लि‍ए नाम‍ित क‍िया है.

पश्‍चिम बंगाल की सत्‍ता पर बैठी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने पूर्व नौकरशाह (former bureaucrat) जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) को संसद के उच्‍च सदन राज्‍यसभा (Rajya Sabha) के सदस्‍य के लिए नॉमिनेट किया है. टीएमटी ने शनिवार को अपने टि्वटर पर इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमें संसद के उच्च सदन में श्री जवाहर सरकार को मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है.

टीएमसी ने ट्वीट कर बताया, हमें संसद के उच्च सदन में श्री जवाहर सरकार (Jawhar Sircar) को मनोनीत करते हुए प्रसन्नता हो रही है. सरकार ने लगभग 42 वर्ष सार्वजनिक सेवा में बिताए और प्रसार भारती के पूर्व सीईओ भी थे. सार्वजनिक सेवा में उनका अमूल्य योगदान हमें अपने देश की और भी बेहतर सेवा करने में मदद करेगा!

बता दें कि सोशल मीडिया में सरकार बीजेपी की केंद्र सरकार पर अक्‍सर हमला करते हुए नजर आते रहे हैं.

जवाहर सरकार (22 मार्च 1952) एक सेवानिवृत्त सिविल सर्वेंट हैं. जवाहर सरकार 42 साल तक सिविल सेवा के अधिकारी के रूप में रहे. उन्‍होंने अंत में प्रसार भारती (दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है. इससे पहले, वह 2008 के अंत से फरवरी 2012 तक भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव थे, जहां उन्होंने अपने अधिकांश कार्यकाल के लिए सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते थे.

प्रशासन में पूर्णकालिक कार्य करते हुए भी सरकार अनुसंधान में सक्रिय रहे हैं. उन्होंने कई वर्षों तक सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और मानवशास्त्रीय विषयों पर कई लेख प्रकाशित किए हैं. उन्होंने इतिहास, संस्कृति, मीडिया और समाज के विषयों पर शोध पत्र प्रकाशित किए हैं.

जवाहर सरकार ने इतिहास, संस्कृति और मीडिया के विषयों पर भी बातचीत की है. उन्‍होंने क‍िताबें भी ल‍िखीं हैं. सरकार ने बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में अखबारों के लि‍ए खूब ल‍िखा है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.