कोयला घोटाला मामले में TMC के मंत्री पर CBI का शिकंजा, 13 सितंबर को होना होगा पेश

कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने TMC के महासचिव व राज्य के उद्योग मंत्री पार्थो चट्टोपाध्याय को बुलाया है.

Published: September 8, 2021 1:19 PM IST

By Avinash Rai | Edited by Avinash Rai

CBI Raids 40 Locations Across J-K Over Alleged Irregularities in Arms Licence Issuance
CBI (File Photo)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने TMC के महासचिव व राज्य के उद्योग मंत्री पार्थो चट्टोपाध्याय को बुलाया है. 13 सितंबर के दिन मंत्री को सीबीआई के समक्ष पेश होना है. बता दें कि बीते दिनों अभिषेक बनर्जी कोयला घोटाला मामले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए थे.

अभिषेक बनर्जी कहा था कि मैं जांच का सामना करने को तैयार हूं. साथ ही मैं जांच में एजेंसियों का सहयोग करूंगा. अधिकारियों की मानें तो मामले में जांच अधिकारी ने धन शोधन निवारण अधिनियन के प्रावधानों के तहत अभिषेक बनर्जी के बयान को दर्ज किया है.

गौरतलब है कि कोयला घाटाला मामले में नवंबर 2020 में सीबीआई और ईडी ने मामला दर्ज किया था. सीबीआई ने अपनी प्राथिमिकी में आसनसोल और आसपास के इलाकों कोल खादानों से संबंधित करोड़ों रूपये की चोरी व घोटाले का आरोप लगाया है. बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि अवैध लेन देन में उनकी संलिप्तता साबित होती है तो वह खुद फांसी पर लटक जाएंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.