
WB Assembly Election 2021: TMC मंत्री राजीव बनर्जी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हो सकते हैं शामिल
TMC के कद्दावर नेता राजीव बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और आशंका जताई जा रही है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

WB Assembly Election 2021: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस में एक बार फिर भगदड़ मच चुकी है. TMC के कद्दावर नेता राजीव बनर्जी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और आशंका जताई जा रही है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
Also Read:
- अलगाववाद, आतंकवाद और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटेगी मोदी सरकार, CISF स्थापना दिवस पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
- हैदराबाद में BRS ने लगाए बीजेपी के दागी नेताओं के पोस्टर, अमित शाह के दौरे का विरोध
- Meghalaya Election Result: मेघालय में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? कॉनराड संगमा ने अमित शाह को किया फोन, सरकार बनाने के लिए मांगा समर्थन
बता दें कि 22 जनवरी को उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीपे बाद से ही लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित शाह की मौजूदगी में वे भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं. विधायक पद से आज इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैंने टीएमसी विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया है. अपना इस्तीफा मैंने विधानसभा अध्यक्ष को दिया है.
बता दें कि राजीव बनर्जी ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे. उन्होंने 22 जनवरी को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और संभावना है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. राजीव बनर्जी ने इस बाबत कहा कि मैं एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के बैनर के बिना अकेले काम नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं कोई भी फैसला लूंगा तो आपको बता दूंगा. मैंने अभी विधायक और मंत्री के तौर पर इस्तीफा दिया है. अभी टीएमसी पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें