Top Recommended Stories

WB Assembly Elections 2021: नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने की चुनाव लड़ने की घोषणा तो TMC में कलह!

ममता बनर्जी की नंदीग्राम रैली से पहले सुब्रत मुखर्जी नंदीग्राम की 3 दिन की यात्रा पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे.

Updated: January 29, 2021 12:27 PM IST

By Avinash Rai

Chief Minister
CM Mamta Banerjee

WB Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. इसी कड़ी में पंचायत मंत्री और कलकत्ता के पूर्व मेयर सुब्रत मुखर्जी पूर्वी मिदनापुर के नंदीग्राम में 3 दिन बिताएंगे. इसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. बता दें कि जब से नंद्रीग्राम से चुनाव लड़ने को लेकर ममता बनर्जी ने घोषणा की है, तभी से स्थानीय स्तर पर तृणमूल कांग्रेस के नेता नाखुश से लग रहे हैं. इसी कड़ी में ममता बनर्जी की नंदीग्राम रैली से पहले सुब्रत मुखर्जी नंदीग्राम की 3 दिन की यात्रा पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे.

Also Read:

पिछले महीने भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ बोलते हुए 18 जनवरी की एक रैली में ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे शुभेंदु अधिकारी को हराने के लिए वहीं से चुनाव लड़ेंगी, जहां से शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ने वाले हैं. टीएमसी के सूत्रों की मानें तो उनकी इस आश्चर्यजनक घोषणा ने पार्टी व जिला स्तर के कुछ नेताओं को काफी नाराज कर दिया.

जिला परिषद के उप प्रमुख शेख सूफियान को उम्मीद थी कि वे नंदीग्राम से तृणमूल के अगले उम्मीदरवार होंगे. लेकिन ममता बनर्जी की घोषणा के बाद सूफियान के हाव भाव बदले बदले से दिखे जिससे आशंका लगाई जा सकती है कि यह नाराजगी सीधे तौर पर ममता बनर्जी के साथ है. बता दें कि ममता बनर्जी द्वारा इस घोषणा के बाद से ही सूफियान अधिकत्तर पार्टी बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं.

बता दें कि सूफियान मंगलवार के दिन अध्यक्ष सोमेन महापात्रा द्वारा आयोजित एक जिला बैठक में अनुपस्थित थे. पार्टी के लोगों की मानें तो शुभेंदु अधिकारी के टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी को काफी झटका लगा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 11:55 AM IST

Updated Date: January 29, 2021 12:27 PM IST