
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
West Bengal : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले (Birbhum district) के बोगतुई गांव में 8 लोगों को जिंदा जलाने के बाद पुलिस ने रामपुरहाट (Rampurhat ) के मारग्राम में 40 देश बम (40 crude bombs) बरामद किए हैं. कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था.
बीरभूम के पुलिस अधीक्षक (SP) नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जिले के रामपुरहाट के मारग्राम में 40 देसी बम बरामद हुए हैं. कच्चे बमों को 4 बाल्टियों में छिपाकर एक निर्माणाधीन घर के पिछले हिस्से में रखा गया था. मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
West Bengal | 40 crude bombs recovered in Margram, Rampurhat of Birbhum district. The crude bombs were concealed in 4 buckets and kept in the back of an under-construction house. Investigation has been initiated:Birbhum Superintendent of Police (SP) Nagendra Nath Tripathi pic.twitter.com/pfrHa42Fcn
— ANI (@ANI) March 26, 2022
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का एक दल शनिवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव पहुंचा और उस हिंसक घटना की जांच शुरू की जिसमें आठ लोगों की जान चली गई थी. अज्ञात लोगों ने 21 मार्च को गांव में 10 घरों में आग लगा दी थी जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी. लगभग 20 सदस्यों वाली सीबीआई की टीम उस घर के भीतर गई जहां जलकर खाक हुए सात लोगों के शव बरामद हुए थे.
सीबीआई अधिकारी ने कहा, ”हम आज जांच शुरू कर रहे हैं. हमें युद्धस्तर पर जांच करनी है, क्योंकि हमें तय समय में काम पूरा करना है. सीबीआई की इकाई केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारियों ने भी जले हुए घरों का दौरा किया और नमूने एकत्र करने शुरू किए. कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीरभूम हत्याकांड की जांच का जिम्मा शुक्रवार को सीबीआई को सौंपते हुए 7 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें