
WB Assembly Elections: बंगाल में पहले ही कराए जा सकते हैं विधानसभा चुनाव, बोर्ड परीक्षा की है तैयारी
चुनाव आयोग फरवरी के पहले ही सप्ताह में चुनाव की घोषणा कर सकता है. वहीं 5 मई तक बंगाल में चुनाव संबंधित सभी कामों को चुनाव आयोग निपटा लेना चाहती है. ताकि बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके.

West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) राज्य में सामान्य तौर पर आयोजित किए जाने वाले चुनावों से पहले ही आयोजित किए जा सकते हैं. क्योंकि राज्य में बोर्ड परीक्षा के तैयार के बाबत चुनाव आयोग इस चुनाव को कुछ पहले ही कराने को लेकर विचार कर रही है.
Also Read:
खबरों की मानें तो चुनाव आयोग फरवरी के पहले ही सप्ताह में चुनाव की घोषणा कर सकता है. वहीं 5 मई तक बंगाल में चुनाव संबंधित सभी कामों को चुनाव आयोग निपटा लेना चाहती है. ताकि बोर्ड परीक्षा में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो सके.
शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक चलेंगी. लेकिन अबतक CBSE द्वारा अबतक परीक्षा के तारीखों की घोषणा नहीं की गई है.
बता दें कि बंगाल में हालिया सरकार का कार्यकाल 30 मई तक है. इस बोर्ड परीक्षाओं में हिंसा जैसी चीजें पश्चिम बंगाल में आमतौर पर देखने को मिलती है. ऐसे में चुनाव आयोग परीक्षा में बाधा नहीं बनना चाहता है. चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रियाओं को परीक्षा से पहले ही खत्म कर लेना चाहता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें