
West Bengal Bandh: चुनाव में धांधली के खिलाफ सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता, बालुरघाट में पुलिस के साथ हुई झड़प
West Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

West Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. कई जिलों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सिलीगुड़ी में जहां आज सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया तो वहीं सैंथिया में भी इक्का दुक्का लोग ही सड़कों दिखाई दे रहे हैं. बंद के ऐलान के कारण सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे हैं, लिहाजा यात्रा कर रहे लोगों को खासा परेशानिय़ों को सामना करना पड़ रहा है.
Also Read:
- Hathi Ka Hamla: जंगल के रास्ते घर लौट रहे शख्स पर हाथी ने कर दिया हमला, सूंड से उठाकर पटक दिया
- Adenovirus: सांस में संक्रमण से पश्चिम बंगाल में 7 बच्चों की मौत, एडिनोवायरस या मौसमी बुखार, जानें मौत की वजह | Watch Video
- Bengal News: महिला कांस्टेबल से रेप के आरोप में BSF इंस्पेक्टर सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला
Balurghat | BJP workers clash with Police personnel during protests against alleged violence in state’s civic polls
Our workers were protesting peacefully, they are beaten up. Police is playing the role of a cadre for TMC, this is against democracy: Sukanta Majumdar, WB BJP Pres pic.twitter.com/0oAG6Mp64Y — ANI (@ANI) February 28, 2022
भाजपा कार्यकर्ताओं वे इस आंदोलन के तहत रेल रोको अभियान भी चलाया. हुगली में बीजेपी नेताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन किया. बलूरघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प की भी खबरें सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारे कार्यकर्ता शांति से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस बल टीएमसी के कार्यकर्ताओं की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस का रवैया अलोकतांत्रिक है.
हिंसा के बीच बंगाल निकाय चुनाव में साढ़े 76 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में हिंसा और अनियमितता के कई मामले सामने आए. रविवार शाम पांच बजे तक कुल 76.51 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने चुनाव को ‘‘लोकतंत्र का मजाक’’ करार देते हुए आज बंगाल बंद का आह्वान किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें