Top Recommended Stories

West Bengal Bandh: चुनाव में धांधली के खिलाफ सड़क पर उतरे BJP कार्यकर्ता, बालुरघाट में पुलिस के साथ हुई झड़प

West Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

Updated: February 28, 2022 10:22 AM IST

By Nitesh Srivastava

West Bengal Bandh, West Bengal News, West Bengal civic polls
West Bengal Bandh : बालुरघाट में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई

West Bengal Bandh: पश्चिम बंगाल में भाजपा ने आज निकाय चुनावों में कथित धांधली और हिंसा के खिलाफ आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. कई जिलों में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सिलीगुड़ी में जहां आज सुबह सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया तो वहीं सैंथिया में भी इक्का दुक्का लोग ही सड़कों दिखाई दे रहे हैं. बंद के ऐलान के कारण सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे हैं, लिहाजा यात्रा कर रहे लोगों को खासा परेशानिय़ों को सामना करना पड़ रहा है.

Also Read:

भाजपा कार्यकर्ताओं वे इस आंदोलन के तहत रेल रोको अभियान भी चलाया. हुगली में बीजेपी नेताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन किया. बलूरघाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प की भी खबरें सामने आई हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारे कार्यकर्ता शांति से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस बल टीएमसी के कार्यकर्ताओं की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस का रवैया अलोकतांत्रिक है.

हिंसा के बीच बंगाल निकाय चुनाव में साढ़े 76 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में रविवार को 107 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव में हिंसा और अनियमितता के कई मामले सामने आए. रविवार शाम पांच बजे तक कुल 76.51 फीसदी मतदान हुआ था. बीजेपी ने चुनाव को ‘‘लोकतंत्र का मजाक’’ करार देते हुए आज बंगाल बंद का आह्वान किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 10:00 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 10:22 AM IST