Top Recommended Stories

West Bengal: स्कूल-कॉलेजों को खोलने की मांग, कहा- जब शराब की दुकानें खुल सकती हैं तो कोरोना नियमों के साथ शिक्षण संस्थान क्यों नहीं?

West Bengal: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी (Siliguri) में शिक्षाविदों ने स्कूल कॉलेजों (Educational institutions) को खोलने की अपील करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया.

Published: January 25, 2022 7:51 AM IST

By Nitesh Srivastava

West Bengal: स्कूल-कॉलेजों को खोलने की मांग, कहा- जब शराब की दुकानें खुल सकती हैं तो कोरोना नियमों के साथ शिक्षण संस्थान क्यों नहीं?

West Bengal: पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी (Siliguri) में शिक्षाविदों ने स्कूल कॉलेजों (Educational institutions) को खोलने की अपील करते हुए मंगलवार को प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में मौजूद शिक्षाविदों ने संस्थानों को कोरोना नियमों (Covid-19 Protocol) का पालन करते हुए खोलने की वकालत की है. प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में तख्तियां नजर आईं जिसमें लिखा है कि कक्षा 11 और 12वीं तथा कॉलेज, यूनिवर्सिटीज की पढ़ाई को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द शुरू करने की इजाजत दी जाए.

Also Read:

एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब दुकानें, मॉल और शराब की दुकानें खोली जा रही है तो प्रशासन ने कोविड-19 नियमों का हवाला देकर स्कूल कॉलेजों को क्यों बंद रखा है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार राज्य को किस दिशा में ले जाना चाहती है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बढ़ाई गई थी पाबंदियां

बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee Govt) ने जनवरी के पहले सप्ताह में स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का ऐलान किया था. साथ ही राज्य में अन्य पाबंदियां लगाई जा गई थीं. जिसमें मास्क अनिवार्य और सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर और चिड़ियाघर बंद कर दिए गए थे. इसके अलावा लोकल ट्रेन 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए गए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें