
कोलकाता: चलती लोकल में महिला संग छेड़छाड़, पीड़िता ने सोशल मीडिया पर किया लाइव
महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी महिला ने अपने फेसबुक से लाइव करके दी. बता दें कि मामले तब का है जब महिला दमदम स्टेशन से लोकल में सवार हुई थी.

कोलकाता लोकल ट्रेन में महिला संग बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. इस घटना की जानकारी महिला ने अपने फेसबुक से लाइव करके दी. बता दें कि मामले तब का है जब महिला दमदम स्टेशन से लोकल में सवार हुई थी.
Also Read:
- Local Train Derailed: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बड़ा हादसा टला, पटरी से उतरे लोकल ट्रेन के तीन डिब्बे
- Vande Bharat Express: बिहार के कटिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा
- Indian Railways: महिलाओं के लिये आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले 5 हजार से ज्यादा यात्रियों को किया गया गिरफ्तार
महिला ने फेसबुक लाइव कर कहा कि वह रात के दौरान दमदम से गुजर रही थी. तभी एक व्यक्ति उससे पैसे की मांग करने लगा और गलत हरकत करने की कोशिश करने लगा. इसपर महिला अपने सोशल मीडिया पर इसे लाइव कर दिया. इस मामले की शिकायत सियालदह डिवीजन के जीआरपी में की गई है.
शिकायत के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ ने 32 वर्षीय व्यक्तित को शनिवार शाम को गरिफ्तार कर लिया. आरोपी 24 परगना के रहारा का रहने वाला है. बता दें कि पीड़ित महिला एक टैटू आर्टिस्ट है. महिला ने व्यक्ति की हरकत को अपने फोन में रिकॉर्ड कर उसे साझा किया. वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें