Top Recommended Stories

बांग्लादेश में 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़, मूर्तियां तोड़ीं, पुलिस ने कहा- हमला सुनियोजित, दोषियों को जल्द पकड़ेंगे

पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने कई हमले कर 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की.

Published: February 5, 2023 11:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

डिस्क्लेमर

ढाका: पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात बदमाशों ने कई हमले कर 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने यह जानकारी दी. ठाकुरगांव के बलियाडांगी उपजिले में एक हिंदू समुदाय के नेता विद्यानाथ बर्मन ने कहा, ‘‘अज्ञात लोगों ने रात में हमलों को अंजाम दिया और 14 मंदिरों की मूर्तियों में तोड़फोड़ की.’’ उपजिला की पूजा समारोह परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के निकट तालाब में पाई गईं. बर्मन ने कहा, ‘‘अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन हम चाहते हैं कि उन्हें शीघ्र ही पकड़ा जाये.’’

Also Read:

हिंदू समुदाय के नेता एवं संघ परिषद के अध्यक्ष समर चटर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र को हमेशा अंतर्धार्मिक सद्भाव के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है क्योंकि ‘‘पहले यहां ऐसी कोई जघन्य घटना नहीं हुई थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(बहुसंख्यक) मुस्लिम समुदाय का हमलोगों (हिंदुओं) से कोई विवाद नहीं है… हम यह नहीं समझ पाये हैं कि इस हमले के पीछे कौन लोग हो सकते हैं.’’

बलियाडांगी थाने के प्रभारी अधिकारी खैरुल अनम ने कहा कि हमले शनिवार की रात और रविवार तड़के कई गांवों में हुए. ठाकुरगांव के पुलिस प्रमुख जहांगीर हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से देश की शांतिपूर्ण स्थिति को बाधित करने के लिए सुनियोजित हमले का मामला प्रतीत होता है.” उन्होंने कहा कि दोषियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच तुरंत शुरू कर दी है. ठाकुरगांव के उपायुक्त या प्रशासनिक प्रमुख महबूबुर रहमान ने कहा, ‘‘यह मामला शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ एक साजिश सा प्रतीत होता है और …यह एक गंभीर अपराध है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 5, 2023 11:06 PM IST