Top Recommended Stories

Earthquake in Indonesia: सुमात्रा में 6.2 रिक्टर स्केल का भूकंप, सिंगापुर में भी लगे झटके

इंडोनेशिया के उत्तरी सुमात्रा द्वीप में शुक्रवार सुबह 6.2 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूंकप की गहराई 12 किमी थी. यहां लोगों ने अपने घरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र पश्चिमी सुमात्रा राज्य के प्रमुख शहर बुकीटिंगी से 70 किमी दूर था.

Published: February 25, 2022 9:54 AM IST

By Digpal Singh

Bihar earthquake: the tremors were felt in Bihar's Katihar, Munger, Madhepura and Begusarai (Representational Image)
Bihar earthquake: the tremors were felt in Bihar's Katihar, Munger, Madhepura and Begusarai (Representational Image)

जकार्ता : इंडोनेशिया (Indonesia) के उत्तरी सुमात्रा द्वीप (Sumatra Island) में शुक्रवार सुबह 6.2 रिक्टर स्केल के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूंकप की गहराई 12 किमी थी. यहां लोगों ने अपने घरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र पश्चिमी सुमात्रा राज्य के प्रमुख शहर बुकीटिंगी से 70 किमी दूर था.

Also Read:

भूकंप इतना तेज था कि इसके झटके सिंगापुर तक महसूस किए गए. सुबह करीब 9.40 बजे पुंग्गोल, सिमेई, रेडहिल, क्वीन्सवे, आंग मो कियो और कल्लांग द्वीपों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. कुछ रिपोर्टों के अनुसार बुगिस रिवर वैली और चाओ चू कांग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.

भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, लेकिन किसी तरह की सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की भी खबर नहीं है. लेकिन रियू और उत्तरी सुमात्रा में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. बता दें कि इंडोनेशिया प्रशांत के खतरनाक माने जाने वाले ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.

साल 2004 में यहां 9.1 रिक्टर स्केल का बेहद खतरनाक और घातक भूकंप आया था. सुमत्रा द्वीप के तट पर आए इस भूकंप के कारण पूरे क्षेत्र में 2 लाख, 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अकेले इंडोनेशिया में ही इस भूकंप ने 1 लाख 70 हजार लोगों की जान ले ली थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.