Top Recommended Stories

Earthquake: फिलीपींस में आज सुबह-सुबह तेज भूकंप से हिली धरती, 7.0 रही तीव्रता, अफगानिस्तान में भी लगे झटके

फिलीपींस में आज सुबह-सुबह तेज भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 7.0 मापी गई तीव्रता. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं आज सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है.

Updated: July 27, 2022 8:23 AM IST

By Kajal Kumari

Earthquake In Nepal
Earthquake In Nepal

Earthquake In Philippines: फिलीपींस में आज सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. USGS के मुताबिक, भूकंप आज सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर आया था. लोगों ने बताया कि भूकंप के तेज झटके महसूस किये. भूकंप की  तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.0 रही. भूकंप से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उजबेकिस्तान के कुछ हिस्सो में भी मंगलवार की देर रात भूकंप आया था. इससे भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

You may like to read

इससे पहले भी बीते महीने में फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप दक्षिण फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र कागवेट शहर से करीब 31 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 16 किलोमीटर की गहराई में था.

अफगानिस्तान में आया भूकंप

इससे पहले फैजाबाद, अफगानिस्तान के 89 किमी दक्षिण में रात्रि के लगभग 2 बजकर 7 मिनट पर  5.4 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र ने इसकी पुष्टि की है.


भारत के मिजोरम में भी कल आया भूकंप

वहीं, मंगलवार की शाम को पूर्वोत्तर भारत के मिजोरम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार मिजोरम में चंफाई से 7 किलोमीटर पश्चिम में आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 मापी गई थी.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप मंगलवार शाम 8.43 बजे आया. इस भूकंप की गहराई मात्र 5 किमी थी. गौरतलब हो कि मिजोरम में बुधवार 20 जुलाई 2022 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>