
बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के पद की ली शपथ, सामने ये हैं चुनौतियां
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ नीत नई सरकार में 33 वर्षीय बिलावल भुट्टो-जरदारी के मंत्री बनने से सियासी अटकलें खत्म

Bilawal Bhutto-Zardari, Pakistan, इस्लामाबाद: बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto-Zardari) ने बुधवार को देश के विदेश मंत्री (Pakistan’s Foreign Minister) के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) नीत नई सरकार में बिलावल की भूमिका को लेकर लगायी जा रही अटकलों को विराम लग गया. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित सादे समारोह में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर अली भुट्टो के बेटे 33 वर्षीय बिलावल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
Also Read:
इस मौके पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री व बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी और अन्य अधिकारी और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के कई नेता वहां मौजूद थे.
ऐसा पहली बार है जब सरकार में बिलावल को महत्वपूर्ण भूमिका और विदेश मंत्री जैसा बेहद महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है. वह पहली बार 2018 में निर्वाचित होकर नेशनल एसेम्बली पहुंचे थे. बिलावल ऐसे वक्त में विदेश मंत्री बने हैं, जब पाकिस्तान को बेहद नाजुक हालात से गुजरते हुए विदेश नीति को संतुलित बनाकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
विदेश मंत्री के रूप में बिलावल को जिन मुख्य चुनौतियों से निपटना होगा, उनमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों की पृष्ठभूमि में अमेरिका से तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारना और पड़ोसी देश भारत के साथ शांति प्रक्रिया फिर से शुरू करने का रास्ता तलाशना शामिल है.
बता दें कि बिलावल पिछले ही सप्ताह पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से लंदन में मिले थे और पाकिस्तान में राजनीतिक हालात पर चर्चा की थी. इन दौरान दोनों नेताओं ने राजनीति और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया था. इस मुलाकात के एक सप्ताह बाद आज बिलावल ने विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली है.
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में 11 अप्रैल को बनी पाकिस्तान की मौजूदा गठबंधन सरकार में पीपीपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. शहबाज शरीफ पीएमएल-एन के अध्यक्ष हैं. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें