Top Recommended Stories

Microsoft के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स ने बनाई रोटी, देखेंगे तो हंस पड़ेंगे, घी लगाकर खाई तो बोले Very Good...

बिल गेट्स की पहचान उनके माइक्रोसॉफ्ट के लिए है. लेकिन उनका भारत से प्रेम भी किसी से छिपा नहीं है. इस बार उन्होंने अपने हाथों से रोटी बनाई और घी लगाकर खाई. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Updated: February 3, 2023 11:28 AM IST

By Digpal Singh

बिल गेट्स ने बनाई रोटी
बिल गेट्स ने बनाई रोटी

एक समय दुनिया का सबसे अमीर शख्स रहे और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व चेयरमैन बिल गेट्स (Bill Gates) का भारत से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वह अपना लंबा समय भारत में ही बिताते हैं. जाहिर है भारत में समय बिताते हैं तो भारतीय व्यंजनों के प्रति भी उनका प्रेम झलकता ही है. लेकिन इस बार उनका प्रेम भारत की रोटी के लिए झलक रहा है. यही नहीं, उन्होंने स्वयं रोटी बनाई और घी लगाकर खाई भी. रोटी बनाते हुए उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Also Read:

बिल गेट्स ने सेलिब्रेटी शेफ ईटान बर्नेथ (Eitan Bernath) के साथ मिलकर रोटी बनाई है. इस वीडियो को सेलिब्रेटी शेफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है. वीडियो में बर्नेथ ने बिल गेट्स को आटे गूंथने से लेकर रोटी बनाने और घी लगाने तक का पूरा प्रोसेस समझाया है. बिल गेट्स ने आड़ी-टेढ़ी रोटी बेली भी. हालांकि, तवे पर उसी रोटी को सेका गया, जिसे बर्नेथ ने बनाया था. इसके बाद रोटी पर घी लगाकर दोनों ने बड़े चाव से खाया.

शेफ बर्नेथ ने इस वीडियो में यह भी बताया है कि उन्होंने कैसे हाल ही में भारत दौरे पर बिहार में रोटी बनाना सीखा. इस वीडियो में बर्नेथ ने कहा, ‘बिल गेट्स और मैंने भारतीय रोटी के साथ ब्लास्ट किया. मैं हाल ही में बिहार से लौटा हूं. वहां मैंने गेहूं किसानों से भी मुलाकात की. यहां मैं ‘दीदी की रसोई’ कैंटीन में महिलाओं से मिला, जिन्होंने मुझे रोटी बनाना सीखा.’

वीडियो यहां देखें :

वीडियो गुरुवार को ट्वीटर पर शेयर किया गया है. बिल गेट्स को रोटी बनाते हुए देखने वाले कम नहीं हैं. अब तक करीब 1 लाख, 80 हजार लोग वीडियो को देख चुके हैं. इसके अलावा 139 रीट्वीट, 1300 से अधिक लोग वीडियो पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा वीडियो पर बड़ी संख्या में कमेंट भी आ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 3, 2023 11:28 AM IST

Updated Date: February 3, 2023 11:28 AM IST