Top Recommended Stories

BREAKING: सेंट्रल रूस में किंडरगार्टन शूटिंग में कई मौतें, मीडिया रिपोर्ट्स

रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और इसी बीच मध्‍य रूस में किंडरगार्टन में हुई एक फायरिंग कई लोग मारे गए हैं

Published: April 26, 2022 4:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

BREAKING: APOLOGISE TO THE WHOLE COUNTRY, SUPREME COURT TO NUPUR SHARMA ON PROPHET REMARKS
BREAKING: APOLOGISE TO THE WHOLE COUNTRY, SUPREME COURT TO NUPUR SHARMA ON PROPHET REMARKS

रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और इसी बीच मध्‍य रूस में किंडरगार्टन में हुई एक फायरिंग कई लोग मारे गए हैं. एएफपी न्‍यूज के एक ट्वीट के मुताबिक, मध्य रूस में किंडरगार्टन शूटिंग में कई मरे. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आज मंगलवार को रूस के उल्यानोवस्क इलाके में एक हथियारबंद शख्‍स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. हालाकि, अभी तक विस्‍तृत जानकारी सामने आना बाकी है.

Also Read:

रूस में एक किंडरगार्टन में एक हमलावर ने दो बच्चों और एक महिला कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. एक सांसद ने यह जानकारी दी. संघीय सांसद और पूर्व गवर्नर सर्गेई मोरोजोव ने ‘प्रारंभिक सूचना’ का हवाला देते हुए वीके सोशल नेटवर्क पर लिखा कि मध्य रूस के वेशकायमा शहर में एक व्यक्ति किंडरगार्टन में घुस गया और उसे एक महिलाकर्मी और बच्चों को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य कर्मी को चोट आई हैं.

वहीं, क्षेत्रीय अधिकारियों के एक प्रतिनिधि ने कहा, “हम शूटिंग की पुष्टि करते हैं और चार शव हैं,” जबकि कानून प्रवर्तन के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी तास (TASS ) को बताया कि हमले में दो बच्चे मारे गए थे.

रूस और यूक्रेन में युद्ध की आशंकाओं के बीच यूक्रेन में एक किंडरगार्टन पर हमला हुआ. जिस वक़्त ये हमला हुआ तब वहां छोटे-छोटे बच्चे मौजूद थे. हालांकि इस हमले में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ. रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 4:56 PM IST