क्या भारत की यात्रा कर सकते हैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन? रूस ने कही ये बात

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में सितंबर में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं.

Published: March 13, 2023 9:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Putin, arrest warrant, International Criminal Court
The International Criminal Court accused Putin of personal responsibility for the abductions of children from Ukraine.

मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में सितंबर में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं. इस बारे में रूस ने बयान दिया है. रूस ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह पूछे जाने पर कि भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में क्या पुतिन भाग ले सकते हैं, पेस्कोव ने कहा, ‘‘इससे इनकार नहीं किया जा सकता.’’

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने पेस्कोव के हवाले से कहा, ‘‘लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.’’ पेस्कोव ने कहा, ‘‘रूस जी20 प्रारूप में अपनी पूर्ण भागीदारी जारी रखे हुए है और हम इसे बनाए रखने का इरादा रखते हैं.’’

इंडोनेशिया के बाली में पिछले साल हुए जी20 नेताओं के मंच पर रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने किया था. पुतिन 2020 और 2021 में डिजिटल तरीके से जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था. जी20 के सदस्य देशों के नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को नयी दिल्ली में होना है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.