
China ने बढ़ते Omicron के मामलों के बीच बैस शहर में लगाया कड़ा Lockdown, लाखों लोग घरों पर रहने को मजबूर
चीन कम संख्या में मामले आने पर भी सख्त प्रतिबंध लगा देता है, ओमीक्रोन के केस बढ़ने पर बैस शहर में लॉकडाउन लगाया

बीजिंग: चीन (China) ने कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरियंट (Omicron variant) के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दक्षिणी शहर बैस (Bais city) में कड़ा लॉकडाउन (Lockdown in Bais city) लगा दिया गया है. यह शहर वियतनाम (Vietnam) की सीमा के करीब है. बैस शहर की आबादी करीब 14 लाख है, जबकि आसपास के इलाकों में करीब अन्य 30 लाख आबादी रहती है. चीन की चिंता बीजिंग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics 2022) खेल के दौरान महामारी को रोकने की है. हालांकि, मंगलवार को बीजिंग में कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया. बता दें कि चीन में लॉकडाउन के दायरे में आने वाला नवीनतम शहरबैस है. चीन की महामारी को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कम संख्या में मामले आने पर भी सख्त प्रतिबंध लगाए जाते हैं.
Also Read:
चीन के बैस शहर में लॉकडाउन के दौरान परिवहन स्थगित कर दिया है और लोगों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है. लॉकडाउन के लगते ही कक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं, गैर जरूरी कारोबार को बंद कर दिया गया है और लोगों की बड़े पैमाने पर कोविड-19 जांच करने का आदेश दिया गया है. रेस्तरां को भी केवल भोजन खरीद कर ले जाने वाले ग्राहकों के लिए खोलने को कहा गया है और परिवहन को स्थगित करने के साथ-साथ ट्रैफिक सिग्नल को स्थायी रूप से लाल कर दिया गया है, ताकि वाहन चालकों को ताकीद रहे कि उन्हें घर पर ही रहना है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को शहर में कोविड-19 के 135 मामले सामने आए, जिनमें से कम से कम दो मामले ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के हैं.
बता दें कि लॉकडाउन के अंतर्गत आने वाला बैस नवीनतम शहर है. महामारी को कतई बर्दाश्त नहीं करने की चीन की नीति के तहत कम संख्या में भी मामले आने पर सख्त कदम उठाए जाते हैं. चीन की चिंता बीजिंग में चल रहे शीतकालीन ओलंपिक खेल के दौरान महामारी को रोकने की है. हालांकि, मंगलवार को बीजिंग में कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया.
ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने मंगलवार को बताया कि 30 से अधिक खिलाड़ी संक्रमित पाए जाने के बाद पृथकवास केंद्रों में हैं. संक्रमित होने पर औसतन सात दिनों तक पृथकवास में रहना होता है.गौरतलब है कि बैस शहर की कुल आबादी करीब 14 लाख है, जबकि आसपास के इलाकों में करीब अन्य 30 लाख आबादी निवास करती है. यह शहर वियतनाम की सीमा के करीब है. (इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें