Top Recommended Stories

क्या चीन की जेल में बंद हैं Jack Maa? नवंबर महीने से हैं लापता

नई जानकारी मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि जैक मा चीन की जेल में बंद हों या फिर उन्हेमं नजरबंद कर दिया गया है.

Updated: January 5, 2021 9:05 PM IST

By Avinash Rai

The video address did not reveal his actual location as Ma was seen sitting behind a round table in front of a black wall adorned with artwork. (File photo)
The video address did not reveal his actual location as Ma was seen sitting behind a round table in front of a black wall adorned with artwork. (File photo)

नई दिल्ली: चीन के सबसे अमीर कारोबारी व अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं. उनके चर्चा में बने होने का मुख्य कारण है कि वे दो महीने से लापता है. ऐसे में बीते दिनों कई खबरें सामने आई जिसमें बताया गया कि जैक मा ने चीनी सरकार की नीतियों की आलोचना की थी, जिसके बाद से ही वे गायब हैं. ऐसे में नई जानकारी मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि जैक मा चीन की जेल में बंद हों या फिर उन्हेमं नजरबंद कर दिया गया है.

बता दें कि चीन में ऐसी घटनाएं कोई पहली बार नहीं घटी है. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब चीन सरकार की आलोचना करना वालों को रातों-रात गायब कर दिया गया कुछ का तो आजतक पता नहीं चल सका है. ऐसे में चीन के रिकॉर्ड को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन सरकार जैक मा के खिलाफ ऐसा कोई एक्शन ले सकती है.

You may like to read


हॉगकांग स्थित द एशिया टाइम्स ने चीन की कम्युनिष्ट पार्टी के मुखपत्र पीपल्स डेली के हवाले से बताया है कि जैक मा को देश नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है. वहीं पीपुल्स डेली के एक अंक में छपा था कि चीनी सरकार की नीतियों के बगैर जैक मां अपनी कंपनी अली बाबा ग्रुप को इतनी ऊंचाइयों तक नहीं लेकर जा सकते थे. बता दें कि साल 2020 के नवंबर महीने से ही जैक मा किसी भी इवेंट में नजर नहीं आए हैं. यही कारण हैं कि उनके गायब होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

खबरों की माने एक भाषण के दौरान चीन के वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की पिछले साल अक्टूबर में दिए गए भाषण की आलोचना की थी. जिसेक बाद उनका और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से विलाद भी हुआ था. बता दें कि बीते साल जब चीनी कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा शेयर-बॉन्ड बाजार में जारी करने जा रही थी, उस दौरान भी चीनी राष्ट्रपति के आदेश के बाद जैक मा को अपनी कंपनी के शेयर्स व बॉन्ड को बाजार में जारी करने से रोकना पड़ गया था.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>