Top Recommended Stories

China Corona Update: चीन का दावा, कनाडा से आई एक चिट्ठी के कारण फैला ओमीक्रोन, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

China Corona Update: चीन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर परेशान है. चीन में Covid-19 के नए वैरियंट ओमीक्रोन के केस मिलने पर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया गया है.

Updated: January 18, 2022 1:42 PM IST

By Nitesh Srivastava

China Corona Update: चीन का दावा, कनाडा से आई एक चिट्ठी के कारण फैला ओमीक्रोन, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

China Corona Update: चीन एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर परेशान है. चीन में Covid-19 के नए वैरियंट ओमीक्रोन के केस मिलने पर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया गया है. चीनी मीडिया का दावा है कि उनके देश में यह वायरस कनाडा (Canada) के जरिए आया है. उन्होंने आशंका जताई है कि एक चिट्ठी के जरिए इसे फैलाने की कोशिश की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन की राजधानी बीजिंग में 15 जनवरी को ओमीक्रोन संक्रमण का पहला मामला मिला है. सतर्कता बरतते हुए संक्रमित शख्स के घर और दफ्तर को सील कर दिया गया है.

Also Read:

सहयोगी समाचार चैनल WION की खबर के अनुसार, चीन के प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि जो व्यक्ति ओमीक्रोन की चपेट में आया है, उसके पास 7 जनवरी को कनाडा से एक चिट्ठी आई थी. इसी चिट्ठी के जरिए संक्रमण फैलने की बात कही जा रही है. बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल की अधिकारी पैंग शींगहाउ के अनुसार, इस लेटर के संपर्क में आने के बाद व्यक्ति संक्रमित हुआ. चिट्ठी के संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

चीन के दावे के उलट कई स्टडिज में इस बात का खुलासा हुआ है कि वायरस खुली हवा में ज्यादा देर तक जीवित नहीं सकता है. ऐसे में जानकार चीन के दावे को सिरे से खारिज कर रहे हैं, बताते चलें कि चीन में कोरोना के मामलों में एकाएक उछाल देखने को मिला है. कई जिलों में पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं. कई इलाकों में तो घरों से बाहर निकलने तक पर रोक लगा दी गई है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 18, 2022 1:40 PM IST

Updated Date: January 18, 2022 1:42 PM IST