Top Recommended Stories

पाकिस्तान: 86 प्रतिशत कोरोना के मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस सिर्फ 36, 211, सरकार ने कहा- सादगी से मनाएं ईद

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 272,807 हो गया है, जिनमें से 236,596 स्वस्थ हो चुके हैं.

Published: July 27, 2020 5:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Pakistan Prime Minister Imran Khan
Pakistan Prime Minister Imran Khan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के योजना व विकास मंत्री असद उमर ने ईद के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है. पाकिस्तान में हालांकि 86 फीसदी रोगी कोरोना महामारी से उबर चुके हैं.

Also Read:

डॉन न्यूज की रपट के अनुसार, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) की शनिवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को पशु बाजार में सुरक्षा उपायों को लागू करने के लिए कहा, ताकि वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक जा सके.

पंजाब के खबर पख्तूनख्वाह और इस्लामाबाद में 527 पशु बिक्री केंद्रों को सील किया गया है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1317 मामले सामने आए हैं और इस महामारी से 40 लोगों की मौत हुई है.

इन आंकड़ों के बाद यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 272,807 हो गया है, जिनमें से 236,596 स्वस्थ हो चुके हैं. मंत्री ने मौजूदा स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा को सादगी के साथ मनाया जाना चाहिए, ताकि महामारी के प्रसार को रोका जा सके.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 27, 2020 5:57 PM IST