
Covid 19 In China: चीन में फिर लगने जा रहा Lockdown, बड़े स्तर पर होगी कोरोना की टेस्टिंग
चीन के शंघाई शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में नियंत्रण पाने के लिए शंघाई में लॉकडाउन लगाया जाएगा. शंघाई के पूर्वी हिस्से में कोरोना की मास टेस्टिंग के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा और पश्चिमी हिस्से को शुक्रवार को बंद रखा जाएगा.

Covid 19 In China: चीन एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Cases in China) की मार झेल रहा है. कोरोना के नए मामले यहां थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए चीन में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन लगाए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. दरअसल चीन के शंघाई शहर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में नियंत्रण पाने के लिए शंघाई में लॉकडाउन लगाया जाएगा. शंघाई के पूर्वी हिस्से में कोरोना की मास टेस्टिंग के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा और पश्चिमी हिस्से को शुक्रवार को बंद रखा जाएगा.
Also Read:
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक हुआंगपु नदीं के पूर्वी क्षेत्रों को चीनी सरकार बंद कर देगी. इस दौरान सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया जाएगा और लोगों को घरों को छोड़ने से रोका जाएगा. वहीं निजी वाहनों को यातायात की अनुमति केवल आपात स्थिति में दी जाएगी. मेडिकल इमरजेंसी के दौरान निजी वाहनों से यातायात की अनुमति होगी.
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों पर चीन सरकार के अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने से इनकार किया था. बता दें कि शंघाई वैश्विक शिपिंग हब है. ऐसे में अगर शंघाई में लॉकडाउन लगता है तो इसके परिणाम आर्थिक रूप से नकारात्मक हो सकता है. बता दें कि लोगों को सार्वजनिक रूप से घूमने के लिए कोरोना की निगेटिव टेस्टिंग रिपोर्ट अपने पास रखना अनिवार्य होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें