
Covid, Omicron Update: पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में कारगर है वैक्सीन, टॉप अमेरिकी डॉक्टर का दावा- 90% तक कम होगा खतरा
Covid-19, Omicron Latest Update: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड अपर चेसपिक हेल्थ में इंफेक्शन डिजीज विभाग के चीफ डॉक्टर फहीम यूनुस ने बताया कोविड-19 वैक्सीन पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में भी कारगर हैं और इससे कोविड मौतों को 90 फीसदी से ज्यादा तक रोका जा सकता है.

Covid-19, Omicron Latest Update: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेरिलैंड अपर चेसपिक हेल्थ में इंफेक्शन डिजीज विभाग के चीफ डॉक्टर फहीम यूनुस ने कोरोना वायरस (Coronavirus) और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) पर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में भी कारगर हैं और इससे कोविड मौतों को 90 फीसदी से ज्यादा तक रोका जा सकता है. मंगलवार 18 जवरी को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक ऑनलाइन इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही.
Also Read:
- Study Report: स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा-कोरोना की वजह से मर्दों की प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है असर
- Covid-19 In India: आज कोरोना के 134 नए मरीज मिले, सरकार ने फिर कहा-अभी दूसरे बूस्टर डोज की जरूरत नहीं
- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अगले 40 दिन होंगे अहम, वीडियो में जानें क्या है सरकार का प्लान? | Watch Video
पांच से अधिक उम्र के बच्चों में कारगर है वैक्सीन
डॉक्टर फहीम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैक्सीन पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों में बहुत फायदेमंद हैं. इससे कोविड मौतों को 90 फीसदी या कुछ मामलों में इससे भी अधिक तक कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन कौन सी कंपनी की है या इसकी क्या क्षमता है, इस बहस में जाने के बजाय लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए. ये कोई भी वैक्सीन ना लगवाने से बेहतर ही है.
#WATCH | Vaccines are helpful for children above 5 years of age and reduce 90% of COVID deaths and even more in some cases…I appeal to people to take vaccines: Dr Faheem Younus, Chief of Infectious Diseases at US' University of Maryland Upper Chesapeake Health (18.01) pic.twitter.com/8PuF1ZcNwR
— ANI (@ANI) January 19, 2022
खुद भी ओमिक्रॉन संक्रमित हुए
इंटरव्यू में डॉक्टर फहीम ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले उन्हें ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है और वो इससे उबर गए हैं. उन्होंने अपने निजी अनुभव के आधार पर बताया कि फेस मास्क काम करते हैं और इन्हें पहनने से लोग संक्रमण से बचेंगे. उन्होंने कहा, ‘पिछले दो सालों के भीतर मैंने सैकड़ों कोविड-19 संक्रमित मरीजों से मुलाकात की है. मगर मैं संक्रमित नहीं हुआ, क्योंकि जरूरी कोविड प्रोटोकॉल अपनाए रखे. मगर बाद में दो दिन के लिए मैं परिवार से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचा और मास्क नहीं लगाया. कुछ समय बाद मैं खुद संक्रमित हो गया. इससे साफ पता चलता है कि सुरक्षा कवच के रूप में मास्क काम करता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें