Covid 19 Pandemic: अपने अंत की तरफ बढ़ रही कोरोना महामारी, WHO ने कही ये बात

दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संकेत दिया है कि यूरोप में इस महामारी का अब अंत हो सकता है. लेकिन इसके लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) और उससे ठीक हुए संक्रमितों के दौर का गुजरना जरूरी है. संभावना जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट यूरोप में 60 फीसदी आबादी को संक्रमित करेगा.

Published: January 24, 2022 8:17 AM IST

By Avinash Rai

Covid 19 Pandemic: अपने अंत की तरफ बढ़ रही कोरोना महामारी, WHO ने कही ये बात
The prevalence of the omicron variant has increased globally and is now detected in almost all countries, WHO said.

Covid 19 Pandemic: कोरोना महामारी (Coronavirus Disease) ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. इस बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संकेत दिया है कि यूरोप में इस महामारी का अब अंत हो सकता है. लेकिन इसके लिए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) और उससे ठीक हुए संक्रमितों के दौर का गुजरना जरूरी है. संभावना जताई जा रही है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट यूरोप में 60 फीसदी आबादी को संक्रमित करेगा.

Also Read:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के निदेशक हैंस क्लूज (Hans Kluge) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने के साथ ही महामारी ने एक नए चरण में प्रवेश किया है. यह यूरोप की 60 फीसदी आबादी को संक्रमित करेगा.हालांकि यह वैरिएंट अंतत: महामारी को समाप्ती की ओर लेकर जाएगा. संभावना है कि इसके बाद कोरोना महामारी खत्म हो जाए. उन्होंने कहा कि महामारी अपने अंत की ओर बढ़ रही है.

WHO द्वारा जारी बयान के बाद यूरोप के लोगों के लिए यह थोड़ी राहतभरी खबर है. क्योंकि वर्तमान में ओमिक्रॉन के कारण यूरोप के कई देशों का हाल बेहाल है. ऐसे में डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी यह बयान दुनिया में एक खुशी के संदेश के तौर पर देखा जा रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 8:17 AM IST