Top Recommended Stories

साउथ अफ्रीका ने भी Johnson & Johnson कोविड Vaccine के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Covid-19 Vaccine: अमेरिका (America) के बाद अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है.

Published: April 15, 2021 3:23 PM IST

By India.com Hindi News Desk

Is Getting COVID Vaccine During Menstruation Linked With Immunity? Doctors Speak

Covid-19 Vaccine: अमेरिका (America) के बाद अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) के कोविड-19 टीके (Covid-19 Vaccine) का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है. खबर के मुताबिक जे एंड जे के द्वारा बने कोरोना टीका (Corona Vaccination) के इस्तेमाल से लोगों को कुछ दिक्कतें आ रही थी. जी हां इस कंपनी का टीका लगाने वाली  वाली छह महिलाओं के शरीर में खून के थक्के जम गए और साथ ही प्लेटेलेट्स गिर गए.

स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे  ने एक बयान में कहा, ‘‘इस परामर्श के पता चलने के बाद मैंने हमारे वैज्ञानिकों के साथ तत्काल विचार-विमर्श किया जिन्होंने सलाह दी कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के फैसले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.’’

You may like to read

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी सलाह पर हमने खून के थक्के जमने और जॉनसन एंड जॉनसन टीके के बीच संबंध का पता लगने तक इस टीके का इस्तेमाल रोकने का फैसला किया है.’’ स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मिजे के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. लगभग 289,787 स्वास्थ्य कर्मियों को यह टीका लगाया जा चुका है. खून के थक्के जमने के सभी मामले अमेरिका में आए हैं.

जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की तरफ से बताए गए आंकड़ों की अगर हम बात करें तो दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 (Covid Cases In Africa) से अबतक 1,561,559 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 53,498 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी कोरोना की स्थिति बहुत दयनीय है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.