
Covid-19 Lockdown Update: बड़ी बात-ब्रिटेन में कोरोना हुआ कमजोर, अब नो वर्क फ्रॉम होम, नो फेसमास्क, जानिए
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच एक बड़ी बात सामने आई है. ब्रिटेन में कोरोना के कमजोर पड़ते ही पीएम बोरिस जॉनसन ने ऐलान किया है कि अब वर्क फ्रॉम होम और फेसमास्क की अनिवार्यता खत्म की जा रही है.

Covid-19 Lockdown Update: कई देशो में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के फैले संक्रमण के बीच ब्रिटेन की सरकार ने कोविड गाइडलाइंस में छूट देते हुए देश में कई पाबंदियों को हटाने का एलान किया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने बुधवार को मास्क की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की है और इसके अलावा ब्रिटेन में वर्क फ्राम होम को भी खत्म कर दिया गया है. ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा, ‘हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में ओमिक्रोन अपने पीक पर पहुंच चुका है और अब इसकी रफ्तार थमती दिख रही है. इसीलिए, अब से सरकार लोगों को घर से काम करने के लिए नहीं कह रही है और फेसमास्क की भी अनिवार्यता अब नहीं रहेगी.’
Also Read:
ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश था जिसने सबसे पहले वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी और ब्रिटेन टीकाकरण को यूरोप में शुरू करने वाले सबसे तेज देशों में से एक है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि हमने यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) के बाहर अपनी खुद की वैक्सीन खरीद को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.’
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जानसन ने ये भी कहा कि ओमिक्रोन की लहर से उबरने वाला ब्रिटेन पहला देश है, क्योंकि हमने यूरोप में सबसे तेज कोरोान के बूस्टर डोज अभियान पर जोर दिया था.
बता दें कि ब्रिटेन की सरकार की तरफ से अपने प्लान बी के तहत फेसमास्क की अनिवार्यता, कोविड पास, वर्क फ्राम होम जैसे कई फैसले लिए गए थे और अब सरकार ने 24 मार्च से कोविड संक्रमित होने के बाद सेल्फ आइसोलेट होने की अनिवार्यता वाले कानून को भी हटाने का फैसला किया है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है और कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. ओमिक्रॉन के बाद अभी और नए वेरिएंट भी आ सकते हैं. संगठन ने कहा है कि अभी कुछ देशों में कोरोना का पीक देखा जा रहा है. टीकाकरण सबसे ज्यादा जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें