
France Elections Results 2022: इमैनुएल मैक्रों ने जीतकर फिर रचा इतिहास, पीएम मोदी ने भी दी बधाई, कहा-साथ मिलकर करेंगे काम
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में 44 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों ने दोबारा से चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. लेकिन उनका प्रतिद्वंद्वी रहीं ली पेन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. मैक्रों के चुनाव जीतने पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की सहित दुनिया भर के नेताओं से बधाई मिल रहे हैं,

World News: फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार का दिन अहम रहा और इस चुनाव में 44 वर्षीय इमैनुएल मैक्रों ने दोबारा से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है. इमैनुएल मैक्रों को इस चुनाव में धुर दक्षिणपंथी नेता ली पेन ने सीधी टक्कर दी, इमैनुएल मैक्रों ने 57.6% और 58.2% वोटों के साथ फिर से फ्रांस के राष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया और इसके साथ उन्होंने मरीन ले पेन को हरा दिया है.मैक्रॉन दो दशकों में दूसरा कार्यकाल जीतने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति हैं, लेकिन इस चुनाव में ली पेन द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया. मैक्रों 20 वर्षों में दोबारा चुनाव जीतने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति हैं.
Also Read:
- Russia-Ukraine War में मड़राया परमाणु युद्ध का खतरा, बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करेगा रूस
- अरेस्ट वारंट को बकवास बताने के बाद जिनपिंग से मिले पुतिन, दोनों की ये बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है
- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से मिले, यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर क्या है प्लान
बता दें कि चुनाव जीतने के बाद 44 वर्षीय राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को अपने दूसरे कार्यकाल में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसकी शुरुआत जून में संसदीय चुनावों से होगी, जहां उनके लिए बहुमत बनाए रखना यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण होगा कि वह फ्रांस में सुधार के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को महसूस कर सकें.
Macron is the first French president to win a second term in two decades, but an improved showing by Le Pen marks the closest the far-right has ever come to taking power in France and reveals a deeply divided nation
Read more by @Stuart_JW and @ADAMPLOWhttps://t.co/lxgD9bkgzg — AFP News Agency (@AFP) April 24, 2022
मैक्रों को मिल रहे बधाई संदेश
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर इमैनुएल मैक्रों को बधाई दी है और पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि, “मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.”
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमैनुएल मैक्रॉन को उनकी फिर से जीत पर बधाई दी है और कहा है कि”मैं हमारे निरंतर घनिष्ठ सहयोग की आशा करता हूं – जिसमें यूक्रेन का समर्थन करना, लोकतंत्र की रक्षा करना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना शामिल है.”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी. जॉनसन ने लिखा कि फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर बधाई. फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम जारी रखने के लिए तत्पर हैं.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने एक बयान में कहा, “फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों की जीत पूरे यूरोप के लिए अच्छी खबर है.
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि लोकतंत्र की जीत, यूरोप की जीत.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी उन्हें बधाई दी. जेलेंस्की ने रविवार को मैक्रों को यूक्रेन का सच्चा दोस्त कहा और उनके समर्थन की सराहना की. फ्रेंच में ट्वीट करते हुए जेलेंस्की ने कहा: “मुझे विश्वास है कि हम संयुक्त जीत की ओर एक साथ आगे बढ़ेंगे. एक मजबूत और एकजुट यूरोप की ओर. ”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें