सेना के रिटायर्ड जनरल पेट्र पावेल चुने गए चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति, अरबपति कारोबारी को चुनाव में दी मात

चेक गणराज्य में सेना के सेवानिवृत जनरल पेट्र पावेल ने शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अरबपति कारोबारी आंद्रेज बेबिस को हराकर चुनाव जीत लिया.

Published: January 29, 2023 8:18 AM IST

By Mangal Yadav | Edited by Mangal Yadav

सेना के रिटायर्ड जनरल पेट्र पावेल चुने गए चेक गणराज्य के नए राष्ट्रपति, अरबपति कारोबारी को चुनाव में दी मात

चेक गणराज्य में सेना के सेवानिवृत जनरल पेट्र पावेल ने शनिवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में अरबपति कारोबारी आंद्रेज बेबिस को हराकर चुनाव जीत लिया. सेवानिवृत्त जनरल पेट्र पावेल अब देश के नए राष्ट्रपति होंगे और वह विवादास्पद मौजूदा राष्ट्रपति मिलोस जमैन की जगह लेंगे. चेक गणराज्य के सांख्यिकी कार्यालय द्वारा करीब 15,000 मतदान केंद्रों के लगभग 99.5 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती कर ली गयी है, जिसके मुताबिक जनरल पावेल को 58.2 प्रतिशत वोट मिले जबकि आंद्रेज बेबिस के पक्ष में 42.8 मत पड़े.

Also Read:

चुनाव जीतने के बाद जनरल पावेल ने बेबिस के पक्ष में मतदान करने वाले लोगों के नाम अपने संदेश में कहा, ‘‘हमारे कई मुद्दों पर अलग-अलग विचार हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मन हैं. हमें यह सीखना होगा कि एक-दूसरे के साथ कैसे संवाद किया जाए.’’ उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मेरा राष्ट्रपति कार्यकाल तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर काम करेंगे और सफल होंगे.’’ जनरल पावेल उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सैन्य समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.

58 वर्षीय पावेल ने कहा कि मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया .आठ शुरुआती उम्मीदवारों में से किसी को भी दो सप्ताह पहले मतदान के पहले दौर में पूर्ण बहुमत नहीं मिला, पावेल और बाबिस के बीच दूसरे दौर के रन-ऑफ में चुनाव का फैसला किया गया. बता दें कि जनरल पावेल यूरोपीय संघ और नाटो के मुखर समर्थक रहे हैं. पावेल ने रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान यूक्रेन को सैन्य और मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए अपना समर्थन बार-बार व्यक्त किया है.

( इनपुट-भाषा व एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2023 8:18 AM IST