
Canada-America की सीमा पार कर रहे भारतीयों की मौत की जांच जारी, विदेश मंत्री ने राजदूतों को दिए निर्देश
Canada-America: अमेरिका और कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों की मौत की घटना (Four Indian nationals Lost their lives) की मानव तस्करी के बड़े गिरोह के कोण से जांच हो रही है

Canada-America: अमेरिका और कनाडा की सीमा पर चार भारतीयों की मौत की घटना (Four Indian nationals Lost their lives) की मानव तस्करी के बड़े गिरोह के एंगल से जांच हो रही है और इसमें सात अन्य भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. माना जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए लोग गुजरात से हैं और अभी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं. अमेरिका के मिनेसोटा की एक कोर्ट में गुरुवार को 47 वर्षीय एक अमेरिकी नागरिक स्टीव शैंड के विरुद्ध एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर मानव तस्करी (Human Trafficking) का आरोप है. शैंड के साथ ही पांच और भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे.
Also Read:
वहीं इस मामले पर केंद्रीय विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए हैरानी जताई और अपने राजदूतों को तुरंत तत्काल कदम उठाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक बच्चे सहित 4 भारतीय नागरिकों की जान चली गई. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि अमेरिका और कनाडा में हमारे राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा है. उनके इस ट्वीट पर कनाडा में भारत के राजदूत अजय बसारिया और अमेरिका में भारत के एंबेसडर तरणजीत सिंह संधू ने भी जवाब दिए.
Shocked by the report that 4 Indian nationals, including an infant have lost their lives at the Canada-US border. Have asked our Ambassadors in the US and Canada to urgently respond to the situation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 21, 2022
दोनों ही उच्चायुक्तों ने बताया कि इस घटना को त्रासदी बताते हुए जरूरी कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है. प्राधिकारियों का मानना है कि परिवार इस ठंड की चपेट में आ गया. आशंका है जब परिवार बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था तभी बर्फीला तूफान आ गया जिसमें परिवार फंस गया.
(इनपुट एजेंसी भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें