
Four people hostage in Texas: अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तान के वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग
Four people hostage in Texas: अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बंधक बनाने की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहूदियों के धार्मिक स्थल सिनेगॉग में बंधक बनाए गए लोगों में से एक शख्स को बदमाशों ने छोड़ दिया है.

Four people hostage in Texas: अमेरिका के टेक्सास में चार लोगों को बंधक बनाने की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहूदियों के धार्मिक स्थल सिनेगॉग में बंधक बनाए गए लोगों में से एक शख्स को बदमाशों ने छोड़ दिया है. बंधक बनाने वाले दहशतगर्दों ने पाकिस्तान के वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग की है, पाक वैज्ञानिक अमेरिका की एक जेल में बंद है, उस पर अमेरिकी सेना के अधिकारी की हत्या करने का आरोप लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार FBI के वार्ताकार और स्वाट ट्रक घटनास्थल पर मौजूद हैं.
Also Read:
बंधक बनाने वाला खुद को वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी का भाई बता रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है और बंधकों को रिहा कराने की कोशिश की जा रही है. प्रेस सचिव जेन साकी ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन को जानकारी दे दी गई है और उनकी एक टीम पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
US | President Joe Biden has been briefed about the developing hostage situation in the Dallas area. He will continue to receive updates from his senior team as the situation develops: White House Press Secretary Jen Psaki pic.twitter.com/U7Ez0c6dYM
— ANI (@ANI) January 15, 2022
वहीं अमेरिका में कम्युनिटी नेटवर्क के अध्यक्ष हेरोल्ड गर्नस्बैकर ने बताया कि सभी बंधक सुरक्षित हैं. पुलिस ने मण्डली बेथ इज़राइल को घेर लिया है और आसपास के लोगों को वहां से निकाल लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें