भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी अभियान में सहयोग का भविष्य उज्जवल

अमेरिका ने वर्ष 2016 में भारत के साथ परिचित एवं संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़ी जानकारी साझा करने का एक समझौता किया था

Published: March 1, 2018 2:05 PM IST

By India.com News Desk | Edited by Abdulkadir

Future of cooperation in Indo-US anti-terrorism campaign is bright | भारत-अमेरिका आतंकवाद विरोधी अभियान में सहयोग का भविष्य उज्जवल

अमेरिका के प्रशासन ने भारत को उसके आतंकवाद विरोधी अभियान में एक बेहद अहम और करीबी सहयोगी माना है. ट्रम्प प्रशासन ने कहा है कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद का कड़ा मुकाबला कर सकते हैं. ट्रम्प प्रशासन ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग का भविष्य ‘‘बेहद उज्जवल’’ है.

अमेरिकी आतंकवाद विरोधी समन्वयक, नेथन सेल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठकों का श्रेय ट्रंप कार्यकाल को दिया, जो कि दोनों देशों के बीच ‘‘मजबूत’’ संबंधों का कारण है. आईएसआईएस को मात देने के लिए कानून प्रवर्तन के प्रयासों पर आयोजित सम्मेलन के समापन के दौरान टेलीकॉन्फरेंस में सेल्स ने कहा, ‘‘आतंकवाद को मात देने की दिशा में भारत, अमेरिका का बेहद महत्वपूर्ण, बेहद मूल्यवान और बेहद करीबी सहयोगी है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रशासन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कई लाभकारी बैठकें हुईं और उन बैठकों के परिणामस्वरूप अमेरिकी सरकार और भारत सरकार के बीच एक मजबूत साझेदारी कायम हुई.’’सेल्स ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने भारत के समक्ष पेश होने वाले आतंकवादी खतरों को श्रेणियों में बांटा और उनकी घोषणा की.

अमेरिका ने वर्ष 2016 में भारत के साथ परिचित एवं संदिग्ध आतंकवादियों से जुड़ी जानकारी साझा करने का एक समझौता किया था. सेल्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय सहयोग का भविष्य बेहद उज्जवल है.’’

भाषा

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.