Top Recommended Stories

Corona Update: कोरोना से अब तक दुनियाभर में कुल 36 करोड़ लोग संक्रमित, 56 लाख से ज्यादा की मौत

कोरोना महामारी को लगभग दो साल चुके हैं. इस बीमारी के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका हुआ है और भारत दूसरे नंबर पर है.

Published: January 27, 2022 5:25 PM IST

By Digpal Singh

Covid-19 Death Update

Corona Update: कोरोना महामारी को लगभग दो साल चुके हैं. इस बीमारी के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. लाखों अन्य लोगों को कई अन्य तरह की परेशानियों को झेलना पड़ा है. महामारी के चलते लॉकडाउन (Lockdown) लगाना पड़ा, जिससे लोगों को रोजगार छिन गए. काम-धंधे ठप पड़ गए. अर्थव्यवस्थाएं धराशायी हो गईं. वैक्सीन (Corona Vaccine) आने के बाद मरने वालों के आंकड़े में होने वाली तेज बढ़ोतरी पर रोक लगाने में सफलता मिली है. लेकिन ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron) ने एक बार फिर संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा दिया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 56 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read:

यूनिवर्सिटी के डाटा के मुताबिक, दुनियाभर में हो रहे कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच, वैश्विक कोरोनावायरस (Covid Infection) मामले बढ़कर 36.18 करोड़ हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 56.2 लाख पहुंच चुकी है. वहीं कुल 9.87 अरब से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है. गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 36 करोड़, 18 लाख, 19 हजार, 327 और 56 लाख, 25 हजार, 717 है, जबकि टीके की कुल संख्या बढ़कर 9 अरब, 87 करोड़, 32 लाख, 73 हजार, 690 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, 7 करोड़ 29 लाख, 06 हजार, 511 मामलों और 8 लाख, 76 हजार, 052 मौत के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. कोरोना के मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (4 करोड़, 85 हजार, 116 संक्रमण और 4 लाख, 91 हजार, 127 मौतें) हैं, इसके बाद ब्राजील (2 करोड़, 45 लाख, 60 हजार, 093 संक्रमण और 6 लाख, 24 हजार, 717 मौतें) हैं.

50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (1 करोड़, 78 लाख, 48 हजार, 291), यूके (1 करोड़, 62 लाख 60 हजार, 768), तुर्की (1करोड़, 11 लाख, 67 हजार, 927), रूस (1 करोड़, 11 लाख, 29 हजार, 318), इटली (1 करोड़, 3 लाख, 83 हजार, 561), स्पेन (95 लाख, 29 हजार, 320), जर्मनी (91 लाख, 45 हजार, 836), अर्जेंटीना (81 लाख, 30 हजार, 023), ईरान (62 लाख, 79 हजार, 410) और कोलंबिया (57 लाख, 98 हजार, 799) हैं.

1 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देश रूस (3 लाख, 21 हजार, 484), मैक्सिको (3 लाख, 03 हजार, 776), पेरू (2 लाख, 04 हजार, 587), यूके (1 लाख, 55 हजार, 221), इंडोनेशिया (1 लाख, 44 हजार, 254), इटली (1 लाख, 44 हजार, 770), कोलंबिया (1 लाख, 33 हजार, 019), ईरान (1 लाख, 32 हजार, 303), फ्रांस (1 लाख, 30 हजार, 739), अर्जेंटीना (1 लाख, 20 हजार, 019), जर्मनी (1 लाख, 17 हजार, 166), यूक्रेन (1 लाख, 06 हजार, 205) और पोलैंड (1 लाख, 04 हजार, 373) हैं.

(इनपुट – आईएएनएस)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 5:25 PM IST