Top Recommended Stories

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने हिंदुओं से मांफी मांगी, बोले- मुझसे गलती हो गई, जय हिंद

बेंजामिन नेतन्याहू और यैर नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, I Love India, जय हिंद. बता दें कि इजरायल और भारत रणनीतिक क्षेत्र में साझेदार हैं.

Updated: July 30, 2020 9:59 AM IST

By Avinash Rai

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे ने हिंदुओं से मांफी मांगी, बोले- मुझसे गलती हो गई, जय हिंद

यरुशलमः भारत और इजरायल के बीच काफी पुराना रिश्ता रहा है. चाहे सबसे पुरानी सभ्यता को लेकर बात हो या रणनीतिक रूप से इजरायल हमेशा ही भारत के साथ खड़ा रहा है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री के बेटे यैर नेतन्याहू ने हिंदुओ से माफी मांगी है. यह माफी उनके एक मीम शेयर करने के बाद आया है. हालांकि इस मीम को शेयर करने के बाद उन्होंने इसपर सफाई भी दी और माफी भी मांगी.

Also Read:

सोशल मीडिया पर 29 वर्षीय यैर नेतन्याहू ने मां दुर्गा की एक तस्वीर शेयर की थी. इनके चेहरे पर लायट बेन अरी का चेहरा लगाया गया था. ये प्रधानमंत्री नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में अरी अभियोजक हैं. ऐसे में यैर ने ट्वीट कर सफाई दी, मैंने एक मीम पेस से मीम साझा किया था. मुझे नहीं पता था कि इस तस्वीर से हिंदू आस्था का कुछ जुड़ाव है. लेकिन मुझे मेरे भारतीय दोस्तों द्वारा जैसे ही इस बात की जानकारी मिली मैंने ट्वीट हटा दिया. इस पोस्ट के लिए मैं माफी मांगता हूं.

यही नहीं WION न्यूज की खबर पर बेंजामिन नेतन्याहू और यैर नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, I Love India, जय हिंद. बता दें कि इजरायल और भारत रणनीतिक क्षेत्र में साझेदार हैं. इजरायल हमेशा से भारत की मदद करता आया है. ऐसे में यैर नेतन्याहू के हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए माफी मांगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 30, 2020 9:58 AM IST

Updated Date: July 30, 2020 9:59 AM IST