
Elon Musk को पछाड़ Jeff Bezos बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, 1 ट्वीट ने पलटा सारा खेल
बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वे अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके हैं. वहीं एलन मस्क अपने एक ट्वीट के कारण दूसरे स्थान पर आ गए हैं.

मशहूर कंपनी स्पेस-एक्स (SpaceX) और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के नाम अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब नहीं रहा. क्योंकि अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने एलन मस्क से यह खिताब छीन लिया है. दरअसल ब्लूमबर्ग द्वारा जारी किए जाने वाले बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वे अब दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन चुके हैं. वहीं एलन मस्क अपने एक ट्वीट के कारण दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
Also Read:
बता दें कि इससे पहले एलन मस्क दो बार जेफ बजोस को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. जेफ बेजोस की नेटवर्थ की बात करें तो 186 अरब डॉलर की उनकी नेटवर्थ है, इस कारण वे दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. वहीं मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में सोमवार को 8.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस कारण मस्क की संपत्ति में एक दिन में 15.2 अरब डॉलर की कमी आई है. बता दें कि मस्क की नेटवर्थ 183 अरब डॉलर है.
वहीं अगर भारतीय बिजनेसमैन व भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बात करें तो वे बिलेनियर इंडेक्स में एक स्थान से फिसलकर 12वें स्थान पर आ चुके हैं. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर है. बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया व एशिया के सबसे धनी बिजनेसमैन भी बन चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें